Delhi News : केजरीवाल की पेशी को लेकर CBI मुख्यालय के बाहर रहेगी कड़ी सुरक्षा

24 14
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:35 AM
bookmark

Delhi News :  दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई मुख्यालय के बाहर अर्धसैनिक बलों के कर्मियों समेत 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात करेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केजरीवाल को अब निरस्त कर दी गयी दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गवाह के रूप में तलब किया है।

Delhi News

अधिकारियों ने बताया कि राउज एवेन्यू में स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा कड़ी की जाएगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन दोनों ही स्थानों पर सड़कों पर पर्याप्त संख्या में अवरोधक भी लगाये जायेंगे ताकि आप कार्यकर्ता एवं समर्थक कोई समस्या खड़ी नहीं करे।

उन्होंने कहा कि हमने सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया है। चूंकि वह मुख्यमंत्री हैं इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए निश्चित ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। सीबीआई मुख्यालय के बाहर अर्धसैनिक बलों के कर्मियों समेत 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

सीबीआई की ओर से जारी नोटिस के अनुसार ब्यूरो ने केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में बतौर गवाह जांच दल के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए रविवार पूर्वाह्न 11 बजे अपने मुख्यालय में बुलाया है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले महीने इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। आप ने इस मामले को अपने नेताओं के खिलाफ साजिश बताया है।

सिसोदिया को भी रविवार को ही हिरासत में लिया गया था

सीबीआई अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने केजरीवाल को रविवार को पेश होने को कहा है क्योंकि इस क्षेत्र में उस दिन कार्यालय बंद रहते हैं।

सीबीआई ने जब सिसोदिया को अपने मुख्यालय बुलाया था तब भी उसने यही रणनीति अपनायी थी। उसने तब आठ घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया था।

इन आरोपों का संबंध दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति से है। सीबीआई शराब कारोबारियों द्वारा लाइसेंस पाने के लिए रिश्वत दिये जाने के आरोपों की जांच कर रही है।

आप ने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया है लेकिन उसकी सरकार ने बाद में यह नीति निरस्त कर दी थी।

West Bengal : तृणमूल कांग्रेस नेताओं के घरों पर CBI की छापेमारी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Viral Video- दिल्ली पुलिस जवान का सुरीला अंदाज, गायकी बना देगी दीवाना

Picsart 23 04 15 16 02 56 220
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:43 AM
bookmark
Delhi Viral Video- राजधानी दिल्ली के एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां पुलिस की छवि लोगो के दिल में लाठी और बंदूक के साथ, बेहद सख्त सी बसी हुई है, वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस पुलिसकर्मी का वीडियो किसी को भी अपना दीवाना बना लेगा। वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि पार्किंग एरिया में खड़ा हुआ पुलिस का एक जवान अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरता नजर आ रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी बहुत ही सुरीली आवाज में 'दिल संभल जा जरा' गाना गाते हुए नजर आ रहा है। पुलिसकर्मी ने गाने को इतना बेहतरीन गाया है कि सब उसकी आवाज के दीवाने बन रहे हैं।

Delhi Police Viral Video-

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Musical Chamber (@musicalchamber)

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख और पसंद कर चुके हैं। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की कमेंट की बाढ़ आ गई है। लोग पुलिसकर्मी के आवाज की जमकर सराहना कर रहे हैं।

Viral Video : सामने आया साल का सबसे बढ़िया वीडियो, अदभुत नजारा

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : कार से स्टंट करना युवक को पड़ा भारी

WhatsApp Image 2023 04 15 at 3.05.56 PM
Greater Noida News: Stunting with a car cost a lot to the young man
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:46 AM
bookmark
  Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर आए दिन स्टंट बाज ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते देखने को मिलते हैं। युवक सोशल मीडिया पर फेमस होने और अधिक व्यूज़ पाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट करते हैं। ग्रेटर नोएडा में एक युवक को स्टंट करना भारी पड़ गया। युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। जिसे देख लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने युवक के प्रति कार्यवाही करते हुए 37 हजार का चालान कटा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही थी। जिसमें एक युवक लाल रंग की गाड़ी को तेज गति से दौड़ाकर स्टंट कर रहा था। वीडियो ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क की बताई जा रही थी। सोशल मीडिया पर लोग ऐसे स्टंटबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। युवक लाल रंग की आई 20 कार में स्टंट कर रहा था। युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। जिस पर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए जान की परवाह न करते हुए ऐसे करतब करते हैं। स्टंट में प्रयोग की गई कार हुई जप्त नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवकों गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने स्टंट में प्रयोग की गई लाल रंग की आई 20 कार भी जप्त कर ली है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ 37 हजार रुपए का चालान काट दिया है। आरसी और डीएल निरस्तीकरण के लिए भी रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

Noida Cyber Crime : ऑनलाइन दुल्हा ढूंढने के चक्कर में गंवा दिए 10 लाख