Site icon चेतना मंच

MCD : दिल्ली नगर निगम आयुक्त ने पेश किया एमसीडी का बजट

New Delhi : Mayor will belong to AAP, BJP will play the role of strong opposition: Adesh Gupta

New Delhi : Mayor will belong to AAP, BJP will play the role of strong opposition: Adesh Gupta

MCD : नयी दिल्ली,  दिल्ली नगर निगम (MCD) के आयुक्त ज्ञानेश भारती ने इसके विशेष अधिकारी के समक्ष नगर निकाय का बजट पेश किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। संवैधानिक प्रावधानों के तहत आयुक्त द्वारा 10 दिसंबर से पहले वार्षिक बजट पेश करना होता है।

MCD :

सूत्रों ने बताया कि महापौर की अध्यक्षता में सदन की विशेष बैठक में बजट सदन के नेता द्वारा मंजूर किया जाता है। चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव के नतीजे बुधवार को आये थे, लेकिन नये सदन की बैठक अभी बुलायी जानी बाकी है, इसलिए दिल्ली को एमसीडी चुनाव के बाद अबतक अपना नया महापौर नहीं मिला है।

Advertising
Ads by Digiday

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि आयुक्त ने एमसीडी का जो बजट पेश किया, है उसमें 2022-23 के लिए संशोधित बजट अनुमान तथा 2023-24 के लिए बजट अनुमान है। सूत्रों ने कहा कि चूंकि फिलहाल सदन अस्तित्व में नहीं है, इसलिए बजट विशेष अधिकारी के समक्ष पेश किया गया, जिन्हें स्थायी समिति के समकक्ष का पद प्राप्त है।

Himachal Pradesh हिमाचल में कौन बनेगा सीएम? ये चेहरे हैं दौड़ में

Exit mobile version