Thursday, 25 April 2024

New Delhi News : कृषि क्षेत्र के लिए बड़ा यंत्र बन गया है बागबानी : प्रो. द्विवेदी

New Delhi News : भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने शुक्रवार को ‘प्रिंसिपल्स ऑफ हॉर्टिकल्चर’ नामक…

New Delhi News : कृषि क्षेत्र के लिए बड़ा यंत्र बन गया है बागबानी : प्रो. द्विवेदी

New Delhi News : भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने शुक्रवार को ‘प्रिंसिपल्स ऑफ हॉर्टिकल्चर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक के लेखक डॉ. ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी, डॉ. प्रभात कुमार एवं डॉ. अमित कुमार गोस्वामी हैं। इस अवसर पर प्रो. द्विवेदी ने कहा कि यह पुस्तक किसानों तथा बागवानी विषय में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए सुलभ व्यावहारिक ज्ञान से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बागवानी क्षेत्र तेजी से फल-फूल रहा है और देश के कृषि क्षेत्र का विकास-यंत्र बन चुका है।

फसलों के उत्पादन की कला और विज्ञान है बागवानी

पुस्तक विमोचन के अवसर पर उपस्थित लेखक डॉ. ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि बागवानी पौधों एवं फसलों के उत्पादन की कला और विज्ञान है। मोटे तौर पर इसमें फल, सब्जी, फूल, औषधीय और सुगंधित पौधों, मसाले तथा अन्य फसलों का उत्पादन और प्रबंधन शामिल है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से विद्यार्थी बागवानी के सिद्धांतों की मूलभूत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डॉ. चतुर्वेदी की चार पुस्तकें हो चुकी हैं प्रकाशित

कृषि शिक्षा एवं बागवानी के क्षेत्र में शिक्षण एवं शोध का 22 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले डॉ. चतुर्वेदी की इससे पूर्व 4 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वह वर्तमान में आरबीएस कॉलेज, बिचपुरी, आगरा में हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के अध्यक्ष हैं। पुस्तक के दो अन्य सह लेखक डॉ. प्रभात कुमार एवं डॉ. अमित कुमार गोस्वामी हैं। डॉ. प्रभात कुमार भारत सरकार में हॉर्टिकल्चर कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं, वहीं डॉ. अमित गोस्वामी आईसीएआर-आईएआरआई में वरिष्ठ वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं।

Noida News : पीएम(PM)मोदी के कारण आकाशवाणी की लगी लॉटरी कमाए 34 करोड़ : नोएडा के समाजसेवी का खुलासा

 

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post