Site icon चेतना मंच

New Delhi News : अस्पताल में आग, 20 नवजात शिशुओं को बचाया गया

New Delhi News

Hospital fire, 20 newborns rescued

नयी दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बृहस्पतिवार देर रात एक अस्पताल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में वहां से 20 नवजात शिशुओं को दूसरे अस्पताल में भेजा गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

New Delhi News

सनकी हत्यारा : बीवी की हत्या कर 20 लाख में लाश की सौदेबाजी, जाने क्या है पूरा मामला

नौ गाड़ियों ने एक घंटे में पाया आग पर काबू

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग को देर रात 1.35 बजे अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली। उसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल के भूमिगत तल में रखे फर्नीचर में आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि आग पर देर रात 2.25 बजे तक काबू पा लिया गया।

New Delhi News

Mumbai News : सात मंजिला इमारत में भीषण आग : 50 लोग बचाए गए

घटना में कोई हताहत नहीं

अधिकारियों के अनुसार, अस्पताल में आग लगने के कारण 20 नवजात शिशुओं को तत्काल अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठानों में स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version