Site icon चेतना मंच

Political News : केजरीवाल ने अस्पताल में की सत्येंद्र जैन से मुलाकात

Political News

Kejriwal met Satyendar Jain in the hospital

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अस्पताल में भर्ती पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। उन्होंने जैन को ‘बहादुर व्यक्ति’ तथा ‘नायक’ बताया।

Political News

Big News : केंद्र सरकार की तानाशाही और राष्ट्रीय ध्वज का ऐसा अपमान…

मेडिकल आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत

पिछले साल मई में धनशोधन मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद जैन को उच्चतम न्यायालय ने चिकित्सा आधार पर पिछले शुक्रवार को छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी। पार्टी सूत्रों ने बताया था कि पिछले बृहस्पतिवार को चक्कर आने के कारण जेल में गिर जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। केजरीवाल ने जैन के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘बहादुर व्यक्ति, नायक से मुलाकात।’

Political News

Wrestler Protest : पहलवानों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने उखाड़ा तंबू, देखें वीडियो

एलएनजेपी में भर्ती हैं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जैन को पहले दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल भेज दिया गया था। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को जैन को उनकी पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी थी। अदालत ने जैन को अंतरिम जमानत अवधि के दौरान मीडिया से बात नहीं करने का भी निर्देश दिया है। जैन की अंतरिम जमानत अवधि 11 जुलाई को समाप्त होगी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version