Monday, 14 October 2024

PRADARSHAN IN DELHI: लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग, दिल्ली में प्रदर्शन

PRADARSHAN IN DELHI: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में जंतर मंतर पर लद्दाख के सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित…

PRADARSHAN IN DELHI: लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग, दिल्ली में प्रदर्शन

PRADARSHAN IN DELHI: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में जंतर मंतर पर लद्दाख के सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित वहां के आम लोगों ने इस केंद्र शासित क्षेत्र को राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए नारे लगाये।

PRADARSHAN IN DELHI

यह प्रदर्शन ‘लेह एपेक्स बॉडी’ और ‘कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस’ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचेगी।

लद्दाख के लोगों को किये वादे पूरा करने में नाकाम रहने का भाजपा पर आरोप लगाते हुए 2018 में इस्तीफा दे चुके पूर्व सांसद थुपस्तन छेवांग ने कहा, हमारी परंपरा, अस्मिता, संसाधन और सुरक्षा आज दाव पर है। हमारी मांग बहुत सामान्य है, हम चाहते हैं कि राज्य का दर्जा प्रदान कर लद्दाख में लोकतंत्र बहाल किया जाए।

उन्होंने कहा कि लद्दाख परिस्थि​तीकी रूप से संवेदनशील क्षेत्र है और स्थानीय लोगों से संपर्क किये बगैर विकास गतिविधियां करना नुकसानदेह होगा। उन्होंने कहा, एक बड़े सौर परियोजना की योजना बनाई गई है, लेकिन इसके लिए चिह्नित इलाका घुमंतू लोगों का है, जो पशमीना ऊन का उत्पादन करने के लिए जाने जाते हैं। यह उन्हें विस्थापित कर देगा क्योंकि उनकी चारागाह भूमि उनसे छीन जाएगी।

पर्यावरण कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद सोनम वांगचुक ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने के अपने वादे से पीछे हट रही है। कारगिल के पूर्व विधायक असगर अली करबलई ने कहा कि लद्दाख के लिए राज्य का दर्जा जरूरी है क्योंकि यह एक संवेदनशील क्षेत्र है जिसकी सीमाएं पाकिस्तान और चीन, दोनों से लगी हुई हैं।

उन्होंने कहा, यदि सिक्किम को राज्य का दर्जा मिल सकता है तो लद्दाख को क्यों नहीं? उल्लेखनीय है कि संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त कर केंद्र ने जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित कर दिया था।

UP NEWS: आयुष स्वास्थ्य पर्यटन में है रोजगार की असीम संभावनाएं:मुख्यमंत्री

Related Post