Vipro : विप्रो कंज्यूमर ने केरल के रेडी-टू-कुक ब्रांड ब्राहमिंस को खरीदा

Vipro : साबुन, घरों की साफ-सफाई के उत्पाद समेत दैनिक उपयोग के अन्य सामान बनाने वाली विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग ने केरल के एक पारंपरिक शाकाहारी, मसाला मिक्स और ‘रेडी-टू-कुक’ ब्रांड ब्राहमिंस के अधिग्रहण की बृहस्पतिवार को घोषणा की।हालांकि, कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया। अजीम प्रेमजी के नेतृत्व वाली विप्रो एंटरप्राइजेज ने छह महीने पहले मसालों और रेडी-टू-कुक उत्पाद से जुड़े निरापारा ब्रांड के अधिग्रहण के साथ खाद्य पदार्थों के क्षेत्र में कदम रखा था।
Vipro :
एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि विप्रो कंज्यूमर इन दो अधिग्रहणों के साथ अपने मसालों, नाश्ते तथा ‘रेडी-टू-कुक’ श्रेणी को मजबूत कर रही है। विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और विप्रो एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक विनीत अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने निरापारा की अपनी पहली खरीद के साथ खाद्य क्षेत्र में प्रवेश किया था। छह महीने बाद अब हम ब्राहमिंस का अधिग्रहण करने की घोषणा कर रहे हैं...। ब्राहमिंस केरल में मसाला और रेडी-टू-कुक खंड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।’’
Bear Death : मुर्गी पकड़ने के चक्कर में गहरे कुएं में गिरा भालू, फिर हुआ ये
Vipro : साबुन, घरों की साफ-सफाई के उत्पाद समेत दैनिक उपयोग के अन्य सामान बनाने वाली विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग ने केरल के एक पारंपरिक शाकाहारी, मसाला मिक्स और ‘रेडी-टू-कुक’ ब्रांड ब्राहमिंस के अधिग्रहण की बृहस्पतिवार को घोषणा की।हालांकि, कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया। अजीम प्रेमजी के नेतृत्व वाली विप्रो एंटरप्राइजेज ने छह महीने पहले मसालों और रेडी-टू-कुक उत्पाद से जुड़े निरापारा ब्रांड के अधिग्रहण के साथ खाद्य पदार्थों के क्षेत्र में कदम रखा था।
Vipro :
एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि विप्रो कंज्यूमर इन दो अधिग्रहणों के साथ अपने मसालों, नाश्ते तथा ‘रेडी-टू-कुक’ श्रेणी को मजबूत कर रही है। विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और विप्रो एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक विनीत अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने निरापारा की अपनी पहली खरीद के साथ खाद्य क्षेत्र में प्रवेश किया था। छह महीने बाद अब हम ब्राहमिंस का अधिग्रहण करने की घोषणा कर रहे हैं...। ब्राहमिंस केरल में मसाला और रेडी-टू-कुक खंड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।’’







