Site icon चेतना मंच

Shraddha murder case: श्रद्धा की हत्या के लिए प्रयोग किया था चाइनीज चाकू

Shraddha murder case

Shraddha murder case

Shraddha murder case: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट होने के बाद अब आरोपी आफताब ने एक नया खुलासा किया है। उसने खुलासा किया कि श्रद्धा की हत्या के लिए चाइनीज चाकू का प्रयोग किया था। आफताब ने जांच दल को श्रद्धा के फोन के बारे में भी काफी अहम जानकारी दी है। जिसकी तलाश की जा रही, लेकिन उसका मिलना मुश्किल ही नजर आ रहा है।

Shraddha murder case

सूत्रों ने बताया कि आफताब ने चाइनीज चाकू से वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। उसने नार्को टेस्ट में पुलिस को उस लोकेशन को भी बताया, जहां पर उसने चाकू को ठिकाने लगाया था। आफताब ने ये भी बताया कि हत्या के बाद सबसे पहले उसने शव के हाथ को काटकर उसके टुकड़े किए थे। महरौली स्थित आफताब के फ्लैट में भी जब पुलिस ने जांच की थी, तो उसे कई धारदार हथियार बरामद हुए थे। फिलहाल पुलिस की टीमें उस जगह पर सर्च ऑपरेशन चला रहीं, जहां की लोकेशन आफताब ने बताई है।

Advertising
Ads by Digiday

वहीं दूसरी ओर श्रद्धा को मौत के घाट उतारने के बाद आफताब ने उसका फोन अपने पास रख लिया था। जब मुंबई पुलिस ने उसको पूछताछ के लिए बुलाया तो भी फोन उसी के पास था, हालांकि बाद में उसने उसे मुंबई के समुद्र में फेंका दिया। ऐसे में उसके मिलने की संभावना बहुत कम है।

कोर्ट की इजाजत के बाद गुरुवार को आरोपी का नार्को टेस्ट दिल्ली के एक अस्पताल में किया गया था, जहां उसने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। पुलिस के मुताबिक आफताब ने 18 मई को इस घटना को अंजाम दिया था। ऐसे में ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही कि उसने धारदार हथियारों को कब खरीदा था। अगर उसने हत्या से पहले ही उन्हें खरीदा तो ये बात साबित हो जाएगी कि ये प्लानिंग से किया गया मर्डर है। हालांकि आफताब अभी तक यही कह रहा कि उसने गुस्से में ऐसा किया था।

Cricket: शमी हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर

Exit mobile version