ED से बचने का क्या है प्लान?ED के समन पर बोले CM केजरीवाल

ED के समन पर जल्द बोलेंगे CM केजरीवाल

Kejariwal e1704349959568
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Jan 2024 05:33 PM
bookmark
News Delhi News : शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंभी अरविंद केजरीवाल की परेशनियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में ED की ओर से सीएम को चौथी बार समय भेजने की तैयारी हो रही है। बताया जा रहा है कि सीएम केजरीवाल को जो समन भेजा जाना है फिलहाल उसकी समीक्षा की जा रही है। इसके बाद ही उन्हें यह समन भेजा जाएगा। इसके अलावा एक और अफवाह उड़ाई जा रही थी, जिसमें बोला जा रहा था कि ED जल्द सीएम केजरीवाल के घर पर छापेमारी कर सकती है। लेकिन इन दावों को ED ने पूरा तरह से मना कर दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेस कर दिये सवालों के जवाब

चौथे समन की खबरों के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहार एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित कर खुद पर लगे आरोपो के जवाब दिये । उन्होने लगातार मिल रहे समन  और अपनी गिरफ्तारी जैसे कई सवालों के जवाब दिये । प्रेस कॉन्फेंस में सीएम केजरीवाल ने ED के भेजे जा रहे समन को पूरी तरह से गैरकानूनी बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि ED मुझे गिरफ्तार करने का साजिश कर रही है।भाजपा पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि जो इनकी पार्टी ज्वाइन कर लेते हैं। उनके सारे पाप धुल जाते हैं। मनीष सिसोदिया और संजय इसलिए जेल में हैं क्योंकि उन्होंने भाजपा को ज्वाइन नहीं किया। हमें लोकतंत्र को बचाना है। मैं पूरी ईमानदारी से इनका मुकाबला कर रहा हूं। News Delhi News

आप नेताओं ने लगाया गिरफ्तारी का अनुमान

आपको बता दे ED दिल्ली के सीएम केजरीवाल को अबतक 3 बार समन भेज चुकी है, जिसमें उन्हें ED दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन 3 बार समन मिलने के बाद भी अब तक सीएम केजरीवाल ED के सामने नहीं पहुंचे हैं। तीनों समन के जवाब उन्होंने ED को पत्र लिख कर दिया है। वहीं ED के लगातार समन जारी करने पर आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि ED पूछताछ के बहाने उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। साथ ही उन्होंने कहा की अगर ED पूछताछ करना चाहती है तो वह सवाल लिखकर सीएम केजरीवाल को भेज भी सकती है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात का दावा किया था।

कौन है राम भजन गाने वाली बिहार की स्वाति मिश्रा, जिनके फैन बने PM मोदी

अगली खबर पढ़ें

Delhi Metro : फरीदाबाद से दिल्ली तक का सफर होगा सुहाना, हरियाणा सरकार दे रही खास तोहफा

07 33
Delhi Metro
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Dec 2023 03:38 PM
bookmark

Delhi Metro / Faridabad Gurugram New Metro line : दिल्ली एनसीआर में रह रहे नागरिकों के लिए हरियाणा सरकार नववर्ष 2024 का खास तोहफा लेकर आई है। एनसीआर के फरीदाबाद से दिल्ली तक के सफर को आसान और आनंददायक बनाने के लिए फरीदाबाद से दिल्ली तक 32 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन बनाई जाएगी। इस नई मेट्रो लाइन को दोनों शहरों से जोड़ने की दिशा में हरियाणा सरकार ने काम शुरू कर दिया है। इस नई मेट्रो लाइन पर कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे।

Delhi Metro

आपको बता दें कि एनसीआर में बसा फरीदाबाद यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तरह की स्मार्ट सिटी है। फरीदाबाद और दिल्ली के बीच लाखों यात्री रोजाना सफर करते हैं। इन यात्रियों की यात्रा को सुलभ और आरामदायक बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। हरियाणा सरकार अब फरीदाबाद और दिल्ली के बीच एक नई मेट्रो लाइन बनाने की योजना बना रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद-गुरुग्राम-दिल्ली मेट्रो रूट की लंबाई करीब 32 किलोमीटर होगी। इस नए मेट्रो रुट पर 12 स्टेशन बनाने की योजना है। बाटा चौक से गुरुग्राम की मेट्रो रेल सेवा यहीं से शुरू होगी। इनमें फरीदाबाद और गुरुग्राम की सीमा पर छह मेट्रो रेल स्टेशन बनाए जाएंगे। अगले वर्ष तक लोगों की उम्मीदों को देखते हुए सरकार मेट्रो रेल के लिए बजट देगी। उधर, हरियाणा सरकार ने पलवल और बल्लभगढ़ के बीच मेट्रो रेल का सर्वे भी कराया है। अगले वर्ष भी इस मेट्रो रेल का सर्वे पूरा हो जाएगा।

स्मार्ट सिटी का होगा कायाकल्प

गुरुग्राम-फरीदाबाद मेट्रो रेल की शुरुआत से संपत्ति कारोबार बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। मेट्रो रेल से गुरुग्राम रूट पर वाहनों की संख्या कम होने की उम्मीद है और अगले साल तुगलकाबाद रूट को गुरुग्राम मेट्रो से जोड़ने से प्रदूषण कम होगा, पलवल मेट्रो से शहर के विकास को गति मिलेगी

आपको बता दें कि एक दिन में गुरुग्राम और फरीदाबाद के बीच एक लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। यही कारण है कि स्थानीय लोग मेट्रो रेल की मांग कर रहे हैं। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राज भाटिया ने कहा कि फरीदाबाद से गुरुग्राम तक एक मेट्रो रेल सेवा शुरू होनी चाहिए। दोनों शहर गुरुग्राम-फरीदाबाद मेट्रो रेल से जुड़ जाएंगे। दोनों शहर के बीच व्यापार भी तेज होगा।

अगली खबर पढ़ें

पाक सेना ने किया शारदा मंदिर में कब्जा, भारत से लगाई गुहार

हिंदुओं पर अत्‍याचार की घटनाएं तो पाकिस्‍तान में आम बात है ही, इसके साथ ही उनके मंदिरों पर भी वे लोग अतिक्रमण की कार्रवाई भी करते रहते हैं।

05 copy 7
New Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:33 AM
bookmark
New Delhi News नई दिल्ली। हिंदुओं पर अत्‍याचार की घटनाएं तो पाकिस्‍तान में आम बात है ही, इसके साथ ही उनके मंदिरों पर भी वे लोग अतिक्रमण की कार्रवाई भी करते रहते हैं। ताजी घटना में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित शारदा मंदिर परिसर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए ‘सेव शारदा कमेटी’ (एसएससी) ने शुक्रवार को भारत सरकार से मदद मांगी ताकि इसके जीर्णोद्धार का मार्ग प्रशस्त हो सके। एसएससी के संस्थापक रवींद्र पंडिता ने बेंगलुरु प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने जीर्ण-शीर्ण प्राचीन शारदा मंदिर परिसर पर अतिक्रमण कर लिया है जबकि समिति के पक्ष में अदालत के आदेश के बावजूद वहां एक ‘कॉफी होम’ खोल दिया है।

New Delhi News in hindi

भारत से मदद की अपील

भारत सरकार से सेव शारदा कमेटी अनुरोध करती है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तानी सेना द्वारा हाल ही में शारदा पीठ परिसर में कॉफी होम बनाकर किए गए अतिक्रमण को हटाने का मुद्दा उठाएं। उन्होंने कहा, पाकिस्‍तानी सेना ने ऐसा तब किया है जब कश्मीर (पीओके) के उच्चतम न्यायालय ने अतिक्रमण रोकने के ‘सेव शारदा कमेटी’ के प्रतिनिधि के अनुरोध पर तीन जनवरी, 2023 को उसके पक्ष में ऐतिहासिक फैसला सुनाया। पंडिता ने कहा कि पीओके के नागरिक समाज ने भी सुरक्षा दीवार को हुए नुकसान और अतिक्रमण के बारे में एसएससी के साथ मिलकर आवाज उठाई है।

एलओसी तक मार्च करने और इसे पार करने का आह्वान करेंगे

सेव सारदा कमेटी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तानी अधिकारियों और उसकी सेना ने कॉफी होम को नहीं हटाया तो हम नियंत्रण रेखा (एलओसी) तक मार्च करने और इसे पार करने का आह्वान करेंगे। सभी शारदा समर्थकों को निकट भविष्य में इस मार्च के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने शारदा पीठ को यूनेस्को धरोहर स्थल घोषित किए जाने का भी आह्वान किया।

मंदिर को कबाइलियों ने हमले के दौरान आग लगा दी थी

1947 में जिस स्थान पर शारदा मंदिर और गुरुद्वारा था उसी स्थान पर दोबारा से दोनों धार्मिक ढांचे बनाए गए हैं। मंदिर और गुरुद्वारे को कबाइलियों ने हमले के दौरान आग के हवाले कर दिया था। कश्मीर के टीटवाल में नवनिर्मित शारदा मंदिर का उद्घाटन 22 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था। यह मंदिर कर्नाटक स्थित दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी मठ द्वारा समर्थित है। एसएससी संस्थापक ने कहा कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को टीटवाल में नवनिर्मित शारदा मंदिर और एक सिख गुरुद्वारे के बारे में पूरी जानकारी एवं यात्रा मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से एक वेबसाइट शुरू की गई है।

नोएडा वालों को मिलेगी एक्सप्रेसवे की एक और सौगात, तैयार हो रहा प्रस्ताव

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।