Friday, 29 March 2024

Shraddha Murder Case: पुलिस को कर रहा गुमराह श्रद्धा का हत्यारोपी आफताब

Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में गिरफ्तार आफताब ने भले ही अपना गुनाह कबूल कर लिया हो, लेकिन…

Shraddha Murder Case: पुलिस को कर रहा गुमराह श्रद्धा का हत्यारोपी आफताब

Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में गिरफ्तार आफताब ने भले ही अपना गुनाह कबूल कर लिया हो, लेकिन वह पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है। वहीं पुलिस ने आफताब की निशानदेही पर अभी तक शव के 12 टुकड़े बरामद किए जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस मुख्यालय इस केस की जांच ज्वाइंट सीपी की निगरानी में करवा रहा है, ताकि हत्यारोपी को सजा दिलाने में कोई कसर ना छूटे। इस मामले में मंगलवार शाम महरौली पुलिस स्टेशन में एक हाईलेवल मीटिंग हुई। जिसमें ज्वाइंट सीपी, डीसीपी, एसीपी, एसएचओ शामिल थे।

Shraddha Murder Case

जानकारी के मुताबिक आफताब पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। इस वजह से उससे सभी अधिकारी बारी-बारी से पूछताछ कर रहे। साथ ही पुलिस की कोशिश है कि उसके खिलाफ ज्यादा से ज्यादा स्ट्रांग सबूत इकट्ठा किए जाएं। मंगलवार शाम महरौली में हुई बैठक में ज्वाइंट सीपी साउथ मीनू चौधरी, एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने अभी तक की जांच की समीक्षा की और आगे की रूप रेख तैयार की गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आफताब 17 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में रहेगा। उससे वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे, लेकिन वो पूरा सच नहीं बता रहा। कुछ चीजों को बताने में वो आनाकानी कर रहा। जिससे ऐसा लग रहा कि वो पुलिस को गुमराह कर रहा।

पुलिस टीम आरोपी को उन जगहों पर लेकर जा रही, जहां पर उसने श्रद्धा के बॉडी के टुकड़े फेंके थे। अभी तक 12 टुकड़े बरामद हुए हैं। ये वारदात मई में हुई थी, ऐसे में ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि ये टुकड़े श्रद्धा के हैं या फिर किसी और शख्स के। इस परेशानी से निपटने के लिए फॉरेंसिक टीम श्रद्धा के पिता के डीएनए से उनकी पहचान करेगी। वहीं दूसरी ओर आफताब डेटिंग ऐप के जरिए कई अन्य लड़कियों के भी संपर्क में था, ऐसे में उस ऐप से आफताब से जुड़ा डेटा मांगा गया है।

Shraddha Murder Case: इन टीवी स्टार्स ने की आफताब को फांसी देने की मांग

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post