Site icon चेतना मंच

Weather Update : राजधानी दिल्ली में आज ऐसा रह सकता है मौसम, जानिये मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Update

Today the weather in the capital Delhi can be like this, know the alert of the Meteorological Department

नयी दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को तड़के हुई हल्की बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान, सामान्य से तीन डिग्री नीचे 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में मंगलवार को सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक, पिछले 24 घंटे में 5.6 मिलीमीटर बारिश हुई। इस दौरान सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्ष आर्द्रता 94 प्रतिशत रही।

Weather Update

Big Breaking : सवा लाख के इनामी बदमाश का पुलिस ने किया ये हाल, जानिये पूरी कहानी

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। शहर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने पूर्व में मंगलवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया था और आसमान में बादल छाए रहने, मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया था।

Weather Update

Share Market : निवेशकों की चांदी, इन शेयरों में दिखी चमक, अडानी के शेयरों में भी उछाल

समय से दो दिन पहले मानसून ने राजधानी में दी दस्तक

आईएमडी मौसम से जुड़ी चेतावनी के लिए चार रंगों का इस्तेमाल करता है, जिसमें ‘ग्रीन’ का अर्थ है कि कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। ‘येलो’ का अर्थ है कि नजर रखें और ताजी जानकारी लेते रहें। ‘ऑरेंज’ का अर्थ है कि किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहें और ‘रेड’ का अर्थ है कि अविलंब कार्रवाई करें। मानसून अपने निर्धारित समय से दो दिन पहले, रविवार को देश की राजधानी में दस्तक दे चुका है, जिससे दिल्लीवासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#WeatherUpdate #IMD #YellowAlert

Exit mobile version