Diwali 2022 : ग्रेटर नोएडा । ”भगवान तो न जाने कहा है ? चलो यूं कर लें आज किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए।” इन चंद पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है इथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट ( ईएमसीटी) नामक सामाजिक संगठन ने। इस संस्था ने एक या दो नहीं पूरे 150 परिवारों की दीपावली को खुशियों से भर दिया है।
Diwali 2022 :
दरअसल ईएमसीटी की टीम पिछले कई दिनों से कड़ी मेहनत करके आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद में लगी थी। कल दिवाली की पूर्व संध्या पर इस संस्था ने कऱीब 150 परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था की, जिसमे अरहर, चने की दाल, चावल , आटा, सब्ज़ी , मसाले चीनी इत्यादि खाने का सामान दिया गया। साथ ही मोती चूर के लड्डू दिये गये। दीपक जलाने के लिए सरसों का तेल
Diwali 2022 :
प्रदान किया गया। ताकि हर घर में दीपक प्रकाशमान रहे। साथ ही कऱीब 200 बच्चो को मिठाई जूस और चाकलेट दिया गया।
ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय बताती हैं कि मैंने कई बार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 100 ग्राम चावल खरीदते देखा है क्यूँकि कई बार बिना पैसे के इनके लिए घर भी चलाना मुश्किल होता है। दीपावली ख़ुशियों का त्यौहार है जितना हो सके कोशिश हो कि लोगों की मदद हो जाए। इसलिए ईएमसीटी की टीम ने हर वर्ष की तरह ज्ञान शाला में बच्चों द्वारा बनायी गई सजावट की वस्तुओं को लोगो तक पहुँचाया और आयी हुई धनराशि से इन सबके राशन का प्रबंध किया, जिसमे लोगों ने बढ़-चढ़ इनके घरों में ख़ुशियां बांटने में अपनी-अपनी जि़म्मेदारी निभायी।
ईएमसीटी की टीम में आर एस उप्पल, रश्मि पाण्डेय, सरिता सिंह, भुवनजीत कौर, प्रियंका सिंह, सरिता वर्मा, रुचि जैन, रोनिता चौधरी, कौशिक चौधरी, रश्मिता इत्यादि अनेक होनहार सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं।