Wednesday, 19 March 2025

Diwali 2023 : बड़ी खबर : दिल्ली में दीवाली पर इस साल भी नहीं जलेंगे पटाखे

Diwali 2023 / नई दिल्ली। दीवाली पर आतिशबाजी करने का सपना देख रहे दिल्लीवासियों को इस साल भी मायूस ही…

Diwali 2023 : बड़ी खबर : दिल्ली में दीवाली पर इस साल भी नहीं जलेंगे पटाखे

Diwali 2023 / नई दिल्ली। दीवाली पर आतिशबाजी करने का सपना देख रहे दिल्लीवासियों को इस साल भी मायूस ही रहना होगा। आगामी दो माह बाद आने वाली दीवाली पर इस साल भी दिल्लीवासी किसी तरह के पटाखे नहीं छोड़ सकेंगे और बिना पटाखों के ही दीवाली पर्व मनाना होगा। दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से ऐलान किया है कि इस साल भी दीवाली पर पटाखे नहीं जलेंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सर्दियों में बढ़ने वाले प्रदूषण को लेकर ऐसा निर्णय लिया गया है।

Diwali 2023 News

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक, दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण का लेवल बढ़ जाता है। जनवरी से लेकर अगस्त तक दिल्ली का एवरेज AQI कम रहता है, लेकिन, ज्यों-ज्यों सर्दी बढ़ती है, हवा प्रदूषित होने लगती है। गोपाल राय ने कहा कि इस साल भी दिल्ली में सभी तरह के पटाखे बनाने, बेचने, भंडारण और इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

आपको बता दें कि 28 सितंबर 2021 को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली में पटाखों के निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। पिछले साल भी पटाखों के जलाने पर बैन था. मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस ऐसे किसी पटाखे बेचने और बनाने वालों को लाइसेंस जारी ना करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण वाले हॉटस्पॉट इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही विंटर एक्शन प्लान भी लागू किया जाएगा।

पटाखे बैन हो, इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था…

आपको यह भी बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 23 अक्टूबर 2018 को आदेश देकर ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की बात कही थी, लेकिन उसकी आड़ में जहरीले पटाखे बनाए जाने लगे। इसके बाद 1 दिसंबर 2020 को NGT ने आदेश दिया कि जहां-जहां हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में है, वहां पर पटाखों को बैन किया जाए।

सर्दी में दिल्ली में बढ़ जाता है प्रदूषण

दीवाली के मौके पर दीयों के साथ पटाखे जलाने की परंपरा चली आ रही है, लेकिन इससे दीवाली के अगले दिन दिल्ली में चारों ओर धुएं की चादर बिछ जाती है। पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में किसान सर्दियों में खेतों में पराली जलाते लगते हैं, जिसका असर दिल्ली के हवा की गुणवत्ता पर भी पड़ता है। इसको लेकर खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरावल ने कई बार पंजाब और हरियाणा के किसानों को खेतों में पराली नहीं जलाने की अपील की है। Diwali 2023 News

Noida News : नोएडा व ग्रेटर नोएडा के लोगों में फैल रही है एक नई दहशत, बढ़ रही हैं कुत्ते के काटने की घटनाएं

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post