Site icon चेतना मंच

Faridabad Crime News: दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी एक हत्यारे ने

Faridabad Crime News:

Faridabad Crime News:

Faridabad Crime News:  फरीदाबाद में 9 साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश और उसके बाद उसके हाथ  की  नस काट कर बेरहमी से हत्या करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। फरीदाबाद में 9 साल की एक बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म की कोशिश की लेकिन  बच्ची के शोर मचाने पर उसने बच्ची की  हाथ की नस काट दी। बच्ची की नस काटने के बाद आरोपी ने उसे एक संदूक में बंद कर दिया।

दुष्कर्म में नाकाम रहने पर काटी हाथ की नस 

दरिंदगी से हत्या का यह मामला फरीदाबाद के अनंगपुर डेयरी का है । दरअसल यह बच्ची आरोपी के पड़ोस में रहती थी । फरीदाबाद की अनंगपुर डेयरी इलाके में एक युवक 9 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया ।  बच्ची ने जब शोर मचाया तो आरोपी युवक ने उसके हाथ की नस काट डाली,  नस काटने से बच्ची बेहोश हो गई तो आरोपी ने उसे एक संदूक में बंद कर पलंग के बॉक्स में छुपा दिया।

संदूक में बंद कर पलंग के बॉक्स में छुपा दिया था 

बच्ची के  घर न लौटने पर जब परिजनों ने बच्ची को तलाश किया तो वह तलाशी करते हुए इसी पड़ोसियों के घर पहुंचे जहां बच्ची  संदूक में बंद पड़ी मिली । बच्ची 3 घंटे से लापता थी। बच्ची  को खून से लथपथ हालत में देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था । बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आरोपी युवक बच्ची को जलाने की योजना बना रहा था

बच्ची के परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक बच्ची को जलाने की योजना बना रहा था । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी युवक घर में अकेला रहता था और एक फैक्ट्री में काम करता था।  पुलिस को दिए बयान में बच्ची के परिजनों ने बताया है कि मंगलवार शाम उनकी बच्ची गुम हो गई थी जब उन्होंने उसे तलाशना शुरू किया तो किसी  ने बताया कि वह आरोपी के घर के पास देखी गई थी।  जब उसके घर में पहुंचे तो उसके पलंग  के पास खून की बूंदे पड़ी थी शक होने पर बेड  खोलकर देखा गया तो उसमें एक संदूक था जिसमें बच्ची खून से लथ पथ बेहोश पड़ी थी।  बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।  बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी थे।

Lucknow Latest News:. 357 बोर की अमेरिकन मैग्नम अल्फा रिवाल्वर से हुई जीवा की हत्या

Exit mobile version