Thursday, 25 April 2024

जीबीयू (GBU) में होने वाले हैकाथॉन में पहुंचा 106 विदेशी छात्रों का पहला समूह, तैयारी शुरू

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) में शिक्षा मंत्रालय के द्वारा 22 नवंबर से 25 नवंबर तक…

जीबीयू (GBU) में होने वाले हैकाथॉन में पहुंचा 106 विदेशी छात्रों का पहला समूह, तैयारी शुरू

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) में शिक्षा मंत्रालय के द्वारा 22 नवंबर से 25 नवंबर तक होने वाले यूनेस्को इंडिया अफ्रीकन हैकथॉन में सीएम और प्रधानमंत्री के आगमन को तैयारी जोरों पर है। शुक्रवार को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अफ़्रीकी देशों के करीब 106 विदेशी छात्रों का जत्था पहुंच गया है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए सभी छात्र-छात्राओं की देखरेख के लिए जीबीयू (GBU) प्रशासन ने 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को वालिटियर के तौर पर रखा है, साथ ही प्रोफेसर को भी चिन्हित किया गया है। कार्यक्रम में 22 तारीख को उद्घाटन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित अन्य 10 देशों के शिक्षा मंत्री हिस्सा लेंगे। हैकाथॉन की तैयारियों को लेकर मेंन हॉल के समीप एक सभा स्थल बनाया जा रहा है, साथ ही हॉल में भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया गया है। प्रवेश के लिए एक और गेट नम्बर पांच से प्रवेश मिलेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर स्थिति स्पष्ट नही है।

पहले विदेशी छात्रों का समूह पहुंचा, सुरक्षा का ख़ास ध्यान

जीबीयू (GBU) में होने वाले यूनेस्को इंडिया अफ्रीकन हैकाथान शिक्षा मंत्रालय के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। चार दिन चलाने वाले हैकाथान में करीब 25 विदेशी देशों के करीब 750 अफ्रीकी और भारतीय मूल के छात्र हिस्सा लेने आ रहे है। शुक्रवार को संस्थान में अफ़्रीकी देशों के करीब 106 विदेशी छात्र पहुंचे है। इसके साथ साथ भारतीय देशों के भी छात्र प्रतिभाग के लिए 21 नवंबर तक पहुंचेगे। पहले दिन दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पुलिस स्काट करके लेकर आई है, साथ ही विदेशी छात्रों के आने पर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

Related Post