Site icon चेतना मंच

G-20 Meeting : दिल्ली में विदेश मंत्रियों, राजनयिकों के आगमन के मद्देनजर यातायात प्रभावित होने की आशंका

G-20 Meeting: Traffic likely to be affected due to arrival of foreign ministers, diplomats in Delhi

G-20 Meeting: Traffic likely to be affected due to arrival of foreign ministers, diplomats in Delhi

G-20 Meeting : राष्ट्रीय राजधानी में जी20 समूह की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों और राजनयिकों के आगमन के मद्देनजर शहर के कुछ हिस्सों में बुधवार को यातायात प्रभावित रह सकता है। वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए जी20 देशों के विदेश मंत्री एक और दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में बैठक करेंगे।

GDP : 7% तक बढ़ जाएगा भारत का GDP मार्च के अंत तक।

G-20 Meeting :

 

बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जॉली सहित सभी जी20 देशों के विदेश मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। यात्रियों ने ट्विटर पर द्वारका से गुरुग्राम रोड, दिल्ली छावनी रेलवे स्टेशन के पास, राजौरी गार्डन से पंजाबी बाग और रोहिणी अंडरपास मार्ग आदि पर यातायात जाम की स्थिति को लेकर शिकायत की।उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मधुबन चौक और द्वारका सेक्टर 6-7 रेड लाइट से सेक्टर-1 रेड लाइट तक भी यातायात बाधित होने की खबरें हैं।

ACEO मेधा रूपम ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, सीएंडडी वेस्ट मिलने पर लगाया जुर्माना

Exit mobile version