Greater Noida News : यूं मनाया जाट समाज ने त्योहार

WhatsApp Image 2022 10 17 at 3.54.25 PM
Jat Samaj Greater Noida celebrated Diwali celebrations
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:22 PM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा नगर के ओमेगा सेक्टर में स्थित श्योरान इंटरनेशनल स्कूल में जाट समाज का दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेवानिवृत्त अपर महानिदेशक एस.एस.चाहर व अन्य अतिथिगणों ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एस.एस.चाहर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जाट समाज ने हमेशा देश की रक्षा तथा विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है। समाज के हर क्षेत्र में जाट समाज की भूमिका काफी सराहनीय रही है। कार्यक्रम में प्रसिद्घ लोक संगीत गायिका प्रियंका चौधरी ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। जाट समाज के अध्यक्ष उदय वीर सिंह श्योराण ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा महासचिव एस.एस. सिद्धू ने कार्यकारिणी का परिचय कराया। इस दौरान जाट समाज की स्मारिका-2022 का भी विमोचन किया गया। [caption id="attachment_38072" align="aligncenter" width="957"]R.P.Raghuvanshi during Diwali celebrations in Greater Noida R.P.Raghuvanshi during Diwali celebrations in Greater Noida[/caption] कार्यक्रम का बड़े ही अनोखे अंदाज में संचालन वरिष्ठ पत्रकार तथा चेतना मंच के संपादक आर.पी. रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि गौतमबुद्घनगर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, बुलंदशहर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डा. अंतुल तेवतिया, बुलंदशहर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह, प्रसिद्घ सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षाविद श्रीमती राजेश कुमारी चौधरी,  प्रसिद्घ पर्यावरण विद एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा. कुलदीप मलिक, भारत सरकार में खाद्य विभाग के महाप्रबंधक नरेन्द्र तोमर मौजूद थे। समारोह में बोलते हुए बुलंदशहर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया ने कहा कि देश ही नहीं पूरी दुनिया में जाट समाज का बेहद शानदार इतिहास रहा है। वह जाट समाज ही था जिसकी बेटियों ने सदियों से झांसी की रानी की तरह  अपना कौशल प्रदर्शित करते हुए सदैव देश व समाज की रक्षा की है। श्रीमती राजेश कुमारी चौधरी ने कहा कि यूं तो जाट समाज का योगदान यह देश कभी नहीं भुला सकता किन्तु हमें और अधिक काम करने की आवश्यकता है। शिक्षा का क्षेत्र हो, नारी उत्थान का क्षेत्र हो अथवा साफ सफाई का क्षेत्र हो हमें और अधिक गंभीरता से इन विषयों पर काम करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि हमने और हमारे परिवार ने गांव में खाली पड़े घर को सौंदर्यीकरण करा एक पुस्तकालय में बदल दिया है। वहां दिन भर अनेक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इसी प्रकार का प्रयास समाज क  अन्य लोग भी कर सकते है। कार्यक्रम में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व चंद्रलेखा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक एच.पी. सिंह परिहार ने बड़े ही आक्रोश के साथ समाज के कुछ लोगों पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि समाज के कुछ तथाकथित नेता केवल मंच पर आकर समाजसेवा का ढोंग भर करते हैं। वास्तव में उन्हें समाज से कुछ अधिक लेना-देना होता नहीं है। ऐसे लोग मंच का सामान्य प्रोटोकॉल भी भूल जाते हैं। इस अवसर पर चौ0 गजेन्द्र सिंह अत्री, विरेन्द्र चौधरी, मोहन चौधरी, अमित राठी, चौधरी अजित सिंह चाहर, के.के. सिंह एडवोकेट समेत बड़ी संख्या में जाट समाज के प्रबुद्ध नागरिक, महिलाएं, छात्र, छात्राएं एवं बच्चे भी मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : देश के पारंपरिक खेलों में कुश्ती शामिल है : जोगिन्दर सिंह

WhatsApp Image 2022 10 17 at 12.53.00 PM
wrestling organised by Rishi pal Memorial Trust
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:53 AM
bookmark
Noida News : नोएडा। पारंपरिक खेल कुश्ती को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले 27 वर्षों से आयोजित किए जा रहे ऋषिपाल मेमोरियल दंगल का समापन हो गया। दंगल में डेढ़ सौ से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया।

Noida News :

सेक्टर 15 नयाबांस स्थित ऋषिपाल क्रीडा स्थल पर आयोजित इस दंगल में राजस्थान सरकार में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री) जोगिंदर सिंह अवाना ने भी किसान नेता स्वर्गीय ऋषिपाल अवाना को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दंगल स्थल पर चेतना मंच से बातचीत करते हुये कि देश के पारंपरिक खेलों में कुश्ती शामिल है। 80 फीसदी से अधिक लोग आज भी गांवों में निवास करते हैं। इसलिए कुश्ती, कबड्डी व वालीबॉल जैसे खेलों को बढ़ावा देना चाहिए। राजस्थान सरकार इस दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है। इस अवसर पर उन्होने किसान नेता ऋषिपाल अवाना को याद करते हुये कहा कि 28 साल पहले एक सड़क हादसे में शानदार नेता को कुदरत ने हमसे छीन लिया था। वह हमेशा इस तरह के आयोजनों के द्वारा जिंदा रहेंगे। [caption id="attachment_38078" align="alignnone" width="992"]wrestling organised by Rishi pal Memorial Trust wrestling organised by Rishi pal Memorial Trust[/caption] ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट के इस दंगल में पुरुष पहलवानों के साथ ही महिला पहलवानों ने भी हिस्सा लिया। ऋषिपाल केसरी टाइटिल के लिए तकरीबन 29 कुश्तियां हुईं। महिलाओं की तकरीबन 20 कुश्तियां हुई। दंगल में बाल पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए तकरीबन 100 कुश्तियां हुई। प्रतियोगिता में नेत्रपाल, नवल किशोर, वंदना चौधरी, विजय खत्री, प्रदीप, अनिल एसएसबी, ललित कुमार व रवि कुमार ने रेफरी की भूमिका निभाई।

क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने दी किसान नेता ऋषि पाल को श्रद्धांजलि

सबसे बड़ी कुश्ती 1,51,000 रुपये के विजेता पहलवान सुमित मलिक रहे। सुमित छत्रसाल स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। इन्होंने भारतीय जल सेना के पहलवान प्रदीप को प्वाइंट के आधार पर हराकर ऋषिपाल केसरी टाइटल-2022 पर कब्जा किया। तीसरे स्थान पर रोहतक के पहलवान नीरज ने पहलवान मोनू कुराना छत्रसाल स्टेडियम को हराकर सफलता प्राप्त की।

Noida News :

इस दंगल में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के सदस्य व प्रसिद्ध आईपीएस अधिकारी आरके चतुर्वेदी, पूर्व आईएएस गणेश शंकर त्रिपाठी, नोएडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंकज सिंह के प्रतिनिधि अनिल सिंह, दिल्ली के विधायक सही राम पहलवान, जयप्रकाश पहलवान (हिंद केसरी व अध्यक्ष दिल्ली कुश्ती संघ), पूर्व डीसीपी ज्ञानेंद्र सिंह अवाना, वरिष्ठ नेता भाजपा अनिल सिंह, जिला अध्यक्ष महानगर नोएडा भाजपा मनोज गुप्ता, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, पूर्व विधायक सतबीर गुर्जर, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लिखीराम नागर, ब्लाक प्रमुख बिसरख सोमेंद्र नागर, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र सिंह उर्फ मुंशी जी, चेतना मंच के संपादक आर.पी. रघुवंशी, नोएडा के पूर्व बार अध्यक्ष सचिन कुमार, स्वर्गीय ऋषिपाल अवाना के छोटे भाई धर्मवीर सिंह अवाना, बिसराख ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतीश अवाना, प्रमुख युवा सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कराना, हरौला के पूर्व प्रधान वेदप्रकाश अवाना, चौधरी अतर सिंह, सत्यपाल चौहान, रामपाल अवाना, महेंद्र अवाना एडवोकेट, बसपा नेता व नोएडा विधानसभा से प्रत्याशी रहे कृपाराम शर्मा, एनईए के पूर्व अध्यक्ष चौधरी राजकुमार, राजू बक्शी, मास्टर केसरी सिंह, राम भाटी, सुशील कसाना, अजब सिंह कसाना, प्रधान ब्रह्म सिंह अवाना, दिनेश कुमार शर्मा, रोहतास अवाना, सुमेश रावत, ओमिंदर प्रधान, ओमबीर सिंह कराना, नरेश गुप्ता, जहान सिंह नागर, पूर्ण सिंह नागर, प्रसादी प्रधान, सतबीर प्रमुख, वीर सिंह प्रधान, हरिपाल प्रधान, विजय अवाना, राजबीर एडवोकेट, सुधीर नागर, ललित अवाना, वेदपाल चौधरी, संजीव कुमार और राजकुमार भाटी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। दिव्या काकरान के पिता का हुआ सम्मान अंतर्राष्ट्रीय चैंपियन दिव्या काकरान के पिता सूरज पहलवान मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैंl वे लंगोट बेचकर अपने बच्चों को पहलवान बनाने का काम दशकों से कर रहे हैं l चेतना मंच के साथ एक खास मुलाकात के दौरान सूरज पहलवान ने बताया कि मेहनत के बल पर कुछ भी हासिल किया जा सकता हैl और यह दिव्या काकरान ने साबित करके दिखाया हैl उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं अपने पारंपरिक काम को आज भी कर रहा हूं और मुझे लंगोट भेजकर सुकून मिलता है l नई पहलवानों से मिलने का मौका मिलता हैl और मैं उनके साथ भावनात्मक रूप से जोड़ता हूंl इस अवसर पर ऋषि पाल मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी मनीष चौधरी सहित गणमान्य लोगों ने सुराज पहलवान को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया इस दौरान वे भावुक भी हो गए l [video width="1440" height="1080" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2022/10/17-oct-news.mp4"][/video]
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : पांच सौ से अधिक किसानों ने जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन पर दी सहमति

Dhirendra singh
More than five hundred farmers agreed on land for Jewar Airport
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Oct 2022 06:23 PM
bookmark
Jewar : जेवर। प्रदेश सरकार द्वारा जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि के  मुआवजा वृद्धि की घोषणा के बाद एयरपोर्ट विस्तार में किसानों द्वारा सहमति देने की प्रकिया में तेजी आई है। जिससे प्रशासन को तय समय पर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की उम्मीद बढने लगी है। दो दिन में सहमति मिलने का आंकडा लगभग एक हजार के करीब पहुंच गया है। रविवार को विभिन्न गांव के पांच सौ से अधिक किसानों ने अपनी सहमति दी तथा दयानतपुर में विधायक की मौजूदगी में किसान सहमति देने के लिये पहुचे।

Greater Noida News :

उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को दयानतपुर गांव में विधायक धीरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में 121किसानों द्वारा, रन्हेरा गांव में 105, कुरैव में 189, करौली बांगर में 60, मुढरह में 30 व वीरमपुर में 13किसानों समेत कुल 518 किसानों ने अपनी सहमति दी। उन्होने बताया कि शनिवार चार सौ के करीब किसानों द्वारा सहमति दी गई थी। दो दिन में नौ सौ से अधिक किसान सहमति दे चुके हैं। उन्होने बताया कि एयरपोर्ट विस्तार के लिये 6गांवों के 7164किसानों की जमीन का अधिगृहण किया जाना है। निर्धारित 70प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष 2326किसानों द्वारा पहले ही सहमति दी जा चुकी है। रविवार तक सहमति देने वाले किसानों का आंकडा तीन हजार की संख्या को पार कर चुका है। वहीं निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 5015 किसानों की सहमति लेनी अनिवार्य है। जिसको आगामी एक सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है।