Greater Noida News : न्यू ईयर के जश्न में महिला के साथ सेल्फी लेने पर विवाद, जमकर हंगामा

Marpit
Controversy over taking selfie with woman in celebration of New Year, fierce commotion
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:06 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। देशभर में नए साल के स्वागत के लिए लोगों ने पूरी तैयारी कर जोर-शोर से नववर्ष मनाया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में डीजे और ढोल की थाप पर लोगों ने जमकर डांस किया। नोएडा के 50 से अधिक बड़े पब और बार में जश्न मनाया गया। वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक हाउसिंग सोसायटी में कुछ लोगों के द्वारा हुड़दंग का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने एक महिला के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की। इस बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें चार लोगों को चोटें आई हैं। कोरोना संक्रमण के बाद तीन साल बाद पहली बार बड़े स्तर पर कार्यक्रम हुए हैं।

Business News : नयी औद्योगिक नीति पर काम कर रहा है डीपीआईआईटी, ‘मेड इन इंडिया’ ब्रांड को मिलेगा बढ़ावा

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात करीब साढ़े 11 बजे गौर सिटी हाउसिंग सोसायटी के फर्स्ट एवेन्यू के सेंटर पार्क में नए साल को लेकर लोगों ने मिलकर नववर्ष का जश्न मनाया। नए साल के जश्न मनाने के दौरान एक महिला के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई। जिसका वीडियो वहां उपस्थित लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दो पक्षों की लड़ाई में चार लोगों को चोटें आई हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Bihar News : मुख्यमंत्री से कहीं अधिक अमीर हैं बिहार के मंत्री

Greater Noida News

पुलिस ने बताया कि 31 दिसम्बर 2022 को समय करीब साढ़े 11 बजे गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू थाना बिसरख के सेंटर पार्क में नए साल के उपलक्ष में चल रहे प्रोग्राम में सेल्फी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें चार लोगों को चोटें आई हैं। जिनका प्राथमिक उपचार कराकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Gautam Buddha Nagar : गौतमबुद्ध नगर में फरवरी में होगा रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन

35 13
Gautam Buddha Nagar (File photo)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2025 01:53 PM
bookmark

Gautam Buddha Nagar:  जनपद गौतमबुद्धनगर के पौराणिक, ऐतिहासिक पुरातात्विक तथा सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से जिला अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में जूम ऐप के माध्यम से जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद गौतमबुद्ध नगर की प्रथम बैठक हुई।

Gautam Buddha Nagar

बैठक में सहायक पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर के पौराणिक, ऐतिहासिक, पुरातात्विक तथा सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण एवं संवर्धन किया जाएगा एवं विभिन्न पर्यटन एवं सांस्कृतिक स्थलों को प्रमुख स्थलों से जुड़े व्यक्तियों, कलाकारों एवं स्थानीय समुदाय के आर्थिक, प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार के साधनों का सृजन होगा। उन्होंने बताया कि जनपद में विलुप्त हो रही सांस्कृतिक विधाओं को पुनर्जीवित किया जाएगा। जनपद में स्थापना दिवस एवं फरवरी माह में रामायण कॉन्क्लेव के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, आर्ट गैलरी, पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से जन-जन को जोड़कर पर्यटन का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाता है और यह जनपद औद्योगिक नगरी के साथ-साथ अपनी पौराणिक, ऐतिहासिक, पुरातात्विक तथा सांस्कृतिक धरोहर के लिए भी जाना जाता है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Noida News : नववर्ष की पूर्व संध्या पर देश भक्ति के गीतों का कार्यक्रम

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Dadri News बाइक बोट आफिस में लूट का प्रयास, गार्ड को चाकू मार किया घायल

08 24
Dadri News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Dec 2022 05:53 PM
bookmark

Dadri News :  कोट गांव स्थित बहुचर्चित बाइक बोट के कार्यालय में बीती रात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

Dadri News

कोट गांव स्थित बाइक बोट के कार्यालय पर सिक्योरिटी गार्ड लोकेश बीती रात ड्यूटी पर था। रात्रि करीब 12 बजे 5,6 बदमाश बाइक बोट के कार्यालय में घुस आए। बदमाशों को देखकर सुरक्षा गार्ड ने शोर मचाते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान एक बदमाश ने लोकेश पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। लोकेश पर जानलेवा हमला करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलने पर थाना दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सिक्योरिटी गार्ड को उपचार के लिए शारदा अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती सिक्योरिटी गार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है। एसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाइक बोट कार्यालय पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Goodbye 2022 : उपलब्धियों से भरपूर रहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।