Saturday, 16 November 2024

Air pollution Update : दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बरकरार

  Air pollution Update : नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को भी खराब श्रेणी में बनी रही,…

Air pollution Update : दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बरकरार

 

Air pollution Update : नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को भी खराब श्रेणी में बनी रही, जबकि न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।

Air pollution Update :

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 253 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है। आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 72 फीसदी दर्ज की गई थी।

Related Post