Tuesday, 23 April 2024

प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई : अवैध निर्माण पर सेक्टर-12 में मकान का आवंटन निरस्त

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-12 के जेड ब्लॉक में अवैध निर्माण करने तथा कई बार नोटिस के बाद भी अवैध…

प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई : अवैध निर्माण पर सेक्टर-12 में मकान का आवंटन निरस्त

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-12 के जेड ब्लॉक में अवैध निर्माण करने तथा कई बार नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण न हटाने के कारण मकान का आवंटन निरस्त कर दिया।

Noida News

सितंबर 2022 में दिया गया था नोटिस

वर्क सर्किल-1 के वरिष्ठ प्रबंधक डोरीलाल वर्मा ने बताया कि सेक्टर-12 के जेड-355बी में रेनू बिष्ट पत्नी उच्छुप सिंह बिष्ट ने अवैध रूप से भवन निर्माण कर लिया। अवैध निर्माण के दौरान प्राधिकरण ने उन्हें 26 सितंबर 2022 को नोटिस भी दिया लेकिन रेनू बिष्ट ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया और न ही अवैध निर्माण रोका। 25 नवंबर 2022 को प्राधिकरण ने अंतिम नोटिस भेजकर 7 दिनों में अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिये। इसके बाद भी अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। प्राधिकरण का आरोप है कि अवैध निर्माण रोकने गए प्राधिकरण के कर्मचारियों के साथ भी रेनू बिष्ट व उनके परिवारीजनों ने अभद्र व्यवहार किया।

Noida News : बीवी और बच्चों को गांव भेजने के बाद युवक ने किया ये खौफनाक काम

फ्लैट का आवंटन निरस्त

अंत में प्राधिकरण ने पट्टा प्रलेख की धारा-11 (1 तथा 2 ) के प्रावधानों के अनुपालन में जेड-355बी का आवंटन निरस्त कर दिया। प्राधिकरण ने उक्त भवन पर आवंटन निरस्तीकरण का नोटिस भी चस्पा कर दिया।

Noida News

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर ने नए गाने में नोटबन्दी पार्ट टू पर कसा तंज, छाई सुर्खियों में

समाजसेवी को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी

इस कार्रवाई के बाद रेनू बिष्ट व उनके परिवारीजन पड़ोस में रहने वाले समाजसेवी नरेन्द्र शर्मा व उनके परिवारीजनों को झूठे मुकदमों में फंसाने व जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। उनका आरोप है कि अवैध निर्माण की शिकायत उन्होंने ही की है। जबकि नरेन्द्र शर्मा का कहना है कि इस मामले में उनका कोई मतलब नहीं है और न ही उन्होंने प्राधिकरण में शिकायत की है सभी आरोप निराधार हैं।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post