Big breaking news नोएडा । बहुचर्चित श्रीकांत त्यागी प्रकरण में त्यागी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में जेल गए भाजपा नेता संचित शर्मा उर्फ सिंगा पंडित पर आज अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया ।बदमाशों ने उन्हें लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जमकर पीटा जिस कारण भाजपा नेता के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हो गए हैं। घायल सिंगा पंडित को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Big breaking news
भाजपा के ग्रेटर नोएडा मंडल के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि आज शाम को वह लडपुरा गांव निवासी भाजपा नेता संचित शर्मा उर्फ सिंगा पंडित व अपने एक अन्य साथी के साथ कार से कहीं जा रहे थे। केंद्रीय विहार एडब्ल्यूओ तिराहे पर उनकी कार को स्कार्पियो सवार युवकों ने ओवरटेक कर जबरन रुकवा लिया। महेश शर्मा का आरोप है कि स्कार्पियो सवार युवकों ने उन पर हथियार तान दिए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान स्कार्पियो सवार युवकों ने सिंगा पंडित को घेर लिया और लाठी-डंडों व रॉड से उसके साथ जमकर मारपीट की।
मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देखकर हमलावर स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो गए। घायल सिंगा को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में रखा गया है। चिकित्सकों के मुताबिक सिंगा पंडित के पैर ,छाती सहित कई जगह की हड्डियां टूटी हुईं है। अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि स्थिर होने पर उनका ऑपरेशन किया जाएगा। फिलहाल सिंगा पंडित का आईसीयू में इलाज चल रहा है। वहीं भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर पिस्टल तानने तथा सिंगा पंडित पर हुए जानलेवा हमले के बाद भाजपाइयों में खासा रोष व्याप्त है। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व लडपुरा गांव निवासी कैलाश अस्पताल पहुंच गए हैं।
इस संबंध में थाना बीटा-2 पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों के तहरीर देने पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं कुछ लोग सिंगा पंडित पर हुए जानलेवा हमले को गत दिनों उनके द्वारा की गई टिप्पणी से जोड़कर देख रहे हैं।जानकारों का दावा ही कि हमले का प्रकरण चर्चित श्रीकांत त्यागी कांड से जुड़ा हुआ है