Site icon चेतना मंच

यूनेस्को इंडिया और अफ्रीका हैकथान के आयोजन को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने शुरू की तैयारियां

Greater Noida

Greater Noida- यूनेस्को इंडिया और अफ्रीका हैकथान के आयोजन को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिसकर्मियों को अफ्रीका की संस्कृति व आचार विचार से रूबरू कराने के उद्देश्य से सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया।

Advertising
Ads by Digiday

सेक्टर 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के ऑडिटोरियम में पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के पर्यवेक्षण में आयोजित सॉफ्ट स्किल ट्रेंनिंग कार्यक्रम में शारदा यूनिवर्सिटी से आए विशेषज्ञों ने पुलिसकर्मियों को अफ्रीकी संस्कृति व वहां के वातावरण के बारे में जानकारी दी। आयोजन के दौरान विदेशियों से अपेक्षित व्यवहार के संबंध में भी पुलिसकर्मियों को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में विचारों के आदान-प्रदान के साथ ही पुलिसकर्मियों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया जिससे विदेशी नागरिकों की संस्कृति को समझने कर आसानी से सामंजस्य स्थापित किया जा सके। सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग में एसीपी 3 ग्रेटर नोएडा, एसीपी महिला सुरक्षा रमेशचंद्र, एसीपी वर्णिका व सभी थानों से आए लगभग डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया।

जीबीयू (GBU) में होने वाले हैकाथॉन में पहुंचा 106 विदेशी छात्रों का पहला समूह, तैयारी शुरू

Exit mobile version