Noida News : आईटी-आईटीएमएस के 21 भूखंड निरस्त

Screenshot 2023 05 19 135026
Noida News: 21 plots of IT-ITMS canceled
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 May 2023 05:52 PM
bookmark
Noida News : आवंटित भूखंड का कंपलीशन सर्टिफिकेट या क्रियाशील प्रमाणपत्र नोएडा प्राधिकरण से नहीं लेने वाले आईटी तथा आईटीएमएस के 21 भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी वंदना त्रिपाठी ने दी।

Noida News :

  उन्होंने बताया कि 7 भूखंड ऐसे हैं जिनकी सूची तैयार की गई है। इन भूखंडों का निरीक्षण करने के बाद कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा। हालांकि प्रकरण में प्राधिकरण ने शासन से सुझाव भी मांगे हैं। कार्रवाई के बाद प्राधिकरण के कई भूखंड मालिक निर्माण पूरा होने की रिपोर्ट दे रहे हैं। कोरोना के कारण औद्योगिक संस्थागत संपत्ति के अभ्यर्थियों को दिसंबर 2022 अंत तक अंतिम मौका दिया गया थाी। जिसमें शर्त थी कि तय सीमा में क्रियाशील प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाए अन्यथा स्वयं ही आवंटन निरस्त समझा जाएगा।

Bengal Teacher Recruitment Scam : ‘कालीघाट के चाचा’ के आवास पर ईडी का छापा

अगली खबर पढ़ें

Noida News : सौंदर्यीकरण के काम में तेजी लाएं: रितु माहेश्वरी

IMG 20230519 WA0070
Noida News : Speed up the work of beautification: Ritu Maheshwari
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:14 AM
bookmark
Noida News :   जनपद में जी-20 की मेजबानी के मददेनजर नोएडा प्राधिकरण ने सौंदर्यीकरण की तैयारी तेज करने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में सीईओ रितु माहेश्वरी ने उद्यान विभाग के अफसरों को समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिये हैं। सीईओ ने कहा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सौंदर्यीकरण हेतु गठित अनुबंध को शीघ्र अमली जामा पहनाया जाए। एक्सप्रेस-वे के प्रवेश व निकास पर सौंदर्यीकरण योजना को अविलंब लागू किया जाए। सिविल विभाग द्वारा बनाये प्लांटर में शीघ्र पौधे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि ओखला बैराज पर गमले लगाए जाएं। महामाया फ्लाईओवर के समीप स्थापित बनारस घाट, सारनाथ स्तूप के समीप क्षेत्र को और अधिक सौंदर्यीकृत किया जाए। सेक्टर-94-95 के बीच निर्मित अंडरपास एवं बोटेनिकल गार्डन के नजदीक के स्थलों पर उद्यानिक सौंदर्यीकरण किया जाए। सेक्टर-44/45 की ओर महामाया फ्लाईओवर पर चढ़ते हुए एवं सेक्टर-37 की ओर यू-टर्न करते हुए निर्मित गोल चक्कर का उद्यानिक सौंदर्यीकरण किया जाए।. इस मौके पर एसीईओ मानवेन्द्र सिंह, ओएसडी वंदना त्रिपाठी, उद्यान विभाग के निदेशक, उपमहाप्रबंधक तथा तीनों उपनिदेशक मौजूद थे।

Cannes Film Festival 2023: अपनी ड्रेस को लेकर ट्रॉल हुई ऐश्वर्या राय

अगली खबर पढ़ें

Noida News: मासूम के साथ दरिंदगी करने वाला गिरफ्तार,7 साल की बच्ची के साथ किया था डिजिटल रेप

Rape
Noida News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 May 2023 05:10 PM
bookmark
Noida News: नया गांव में 2 दिन पूर्व 7 वर्षीय बच्ची के साथ डिजिटल रेप की वारदात को अंजाम देने के आरोपी युवक को थाना फेस 2 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Khatron Ke Khiladi 13: स्टंट शूट के दौरान ऐश्वर्या शर्मा हुई घायल, देखें तस्वीरें

Noida News: पकड़े गए आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है।

Noida News:  एडीसीपी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि गत 17 मई को नया गांव निवासी एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था कि किसी अज्ञात युवक ने उनकी 7 वर्षीय बेटी के साथ डिजिटल रेप की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर फेस 2 बस स्टैंड के पास से शुभम पुत्र स्वर्गीय दयाराम निवासी गांव मैलानी जिला लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया। इसके पास से चाकू भी बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गया था और मकान के अंदर ले जाकर उसके साथ डिजिटल रेप किया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र के नया गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की (7 वर्षीय) बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान एक युवक उसे टॉफी दिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया। युवक बच्ची को सुनसान जगह ले गया जहां उसके साथ उसने डिजिटल रेप किया। बच्ची के चिल्लाने पर युवक मौके से भाग निकला। सुनसान जगह पर बच्ची को रोता देखकर आस-पड़ोस के लोगों ने उससे परिजनों के बारे में जानकारी ली और उन्हें सूचना दी।

क्या है Digital Rape:

डिजिटल रेप का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि यौन उत्पीड़न इंटरनेट के माध्यम से किया गया हो। डिजिटल रेप शब्द दो शब्दों को जोड़कर बना है जो डिजिट और रेप है। इंग्लिश के डिजिट का मतलब हिंदी में अंक होता है तो वहीं अंग्रेजी के शब्दकोश में डिजिट उंगुली, अंगूठा, पैर की अंगुली इन शरीर के अंगो को भी डिजिट कहा जाता है। अगर कोई शख्स महिला की बिना सहमति के उसके प्राइवेट पार्ट्स को अपनी अंगुलियों या अंगूठे से छेड़ता है तो ये डिजिटल रेप कहलाता है, यानी जो शख्स अपने डिजिट का इस्तेमाल करके यौन उत्पीड़न करे तो ये डिजिटल रेप कहा जाता है। विदेशों की तरह भारत में इसके लिए कानून बना है। साल 2013 से पहले भारत में छेड़खानी या डिजिटल रेप को लेकर कोई कानून नहीं था. लेकिन निर्भया केस के बाद साल 2013 में इस शब्द को मान्यता मिली. बाद में डिजिटल रेप को Pocso एक्ट के अंदर शामिल किया गया। ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि डिजिटल रेप की वारदातें बच्चों को साथ होती हैं। ऐसे में बच्चों के हाव भाव पर नजर रखने की जरुरत है।

Greater Noida Viral Video: ग्रेटर नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी में अश्लील हरकत करते छात्र छात्रा वीडियो वायरल