UP Election 2022: नोएडा से सर्वाधिक प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Navbharat times
UP Election 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Jan 2022 07:23 PM
bookmark
Noida : नोएडा। नोएडा विधानसभा सीट (Noida Assembly Seat) से कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये। वहीं दादरी विधानसभा क्षेत्र से 16 तथा जेवर से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नोएडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी पंकज सिंह, समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से कृपाराम शर्मा, कांग्रेस से पंखुड़ी पाठक, आम आदमी पार्टी से पंकज अवाना, शिवसेना से राज कुमार अग्रवाल, विजय भारत पार्टी से बिजेन्द्र सिंह, ईशु सिंह, अपर्णा शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी, सौरभ गोयल निर्दलीय, सर्व समाज पार्टी से संजीव कुमार गोस्वामी, लिबरल पार्टी ऑफ इंडिया से धु्रव अग्रवाल, भारतीय महासंघ पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम, पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी के प्रत्याशी दीपमाला श्रीवास्तव, राष्ट्रीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीतीश, भारतीय इंसान पार्टी के प्रत्याशी किशोर सिंह, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी रोहित, अल हिंद पार्टी के प्रत्याशी डिबलू सिंह चौधरी, भारतीय जन जागृति पार्टी के प्रत्याशी कुश कुमार श्रीवास्तव, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी आशीष शर्मा व निर्दलीय प्रत्याशी शर्मेंद्र, सुनील कुमार के द्वारा अपना नामांकन किया गया। इसी तरह दादरी विधानसभा क्षेत्र (Dadri Assembly Constituency) से भाजपा के तेजपाल नागर, समाजवादी पार्टी से राजकुमार भाटी, बसपा से मनवीर भाटी, कांग्रेस से दीपक भाटी चोटीवाला, आम आदमी पार्टी से संजय चेची, शिवसेना से हेमंत शर्मा, सुभाष पार्टी से राघवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, त्रिलोचन नारायण सिंह निर्दलीय, संजय कुमार शर्मा निर्दलीय, चमन सिंह मिहिर सेना जगदीश सिंह, सर्वसमाज पार्टी, यूनुस राष्ट्रीय आमजन सेवा पार्टी, अमित निर्दलीय, बहुजन आंदोलन पार्टी से विनय नागर, जनअधिकार पार्टी से वीरेन्द्र सिंह प्रजापति, निर्दलीय प्रत्याशी अन्नू खान ने नामांकन किया। जेवर विधानसभा क्षेत्र (Jewar Assembly Constituency) से भाजपा के धीरेन्द्र सिंह, सपा रालोद से अवतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस से मनोज चौधरी, आम आदमी पार्टी से पूनम सिंह, बसपा से नरेन्द्र भाटी (डाढा), धनीराम निर्दलीय विजय निर्दलीय, त्रिलोक चंद शर्मा निर्दलीय, नीरू वालिया सर्व समाज पार्टी से लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से मनोज कुमार शर्मा, भारतीय जन जागृति पार्टी से मनोज राज, निर्दलीय प्रत्यााशी वीर सिंह, सुनील गोयल ने नामांकन किया। 58 सीटों पर 815 उम्मीदवारों ने किया नामांकन विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार तक 815 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। शुक्रवार को 426 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी को होगी। उम्मीदवार 27 जनवरी तक नामांकन वापस ले सकेंगे। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। आगरा कैंट से 16, आगरा की फतेहाबाद से 18, बाह से 20, बुलंदशहर की डिबाई से 16, साहिबाबाद से 18, गाजियबाद से 18, हापुड़ से 17, मथुरा से 27, मेरठ कैंट से 18, मुजफ्फरनगर से 20 और कैराना से 17 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: ऐतिहासिक होगी भाजपा की जीत

Pankaj singh
Up election 2022 pankaj singh bjp
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:11 AM
bookmark
अरूण सिन्हा Noida : नोएडा। पिछले करीब पांच वर्षों के दौरान नोएडा क्षेत्र की जनता का जो असीम प्यार, दुलार तथा आशीर्वाद मिला। वह आगे भी निरंतर मिलता रहेगा। ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है। यह कहना है नोएडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व भाजपा के प्रत्याशी पंकज सिंह का। चेतना मंच के साथ खास बातचीत में  पंकज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मात्र चुनाव जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही। क्षेत्र की जनता ने मन बना रखा है कि इस बार भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी। मुझे क्षेत्र की जनता पर पूर्ण विश्वास है। जनता जिस प्रकार अभी तक अपना असीम प्यार, दुलार व आशीर्वाद मुझे देती रही है। वह प्यार हमेशा मिलता रहेगा। इसी जनसमर्थन के कारण मैं अपनी ऐतिहासिक जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हूं। उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि मुझे इस बार भी चुनाव में हर क्षेत्र के हर वर्ग तथा बिरादरी का आशीर्वाद मिलेगा। इसमें लेशमात्र भी संशय नहीं है। अभी तक जनाकांक्षाओं के मददेनजर मैंने अनेक विकास कार्य कराए हैं। जीतने के बाद और भी मनोवेग के साथ बाकी सभी विकास कार्य करवाऊंगा। बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव(Assembly Election ) में पंकज सिंह को 162417 (63.84 प्रतिशत) वोट मिले थे। समाजवादी पार्टी - कांग्रेस गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सुनील चौधरी को 58401 (22.95 प्रतिशत) वोट मिले थे व बसपा के प्रत्याशी रविकांत मिश्रा को 27365 यानी (10.75 प्रतिशत) वोट मिले थे। पंकज सिंह ने सपा के सुनील चौधरी को 1,04,016 वोट से शिकस्त दी थी। भाजपा समर्थक इस बार जीत का फासला डेढ़ लाख से अधिक होने का कयास लगा रहे हैं । पंकज सिंह ने साफ़ कहा कि नोएडा क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी की नीतियों से पूरी तरह से प्रभावित है । इस कारण उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida:तय समय से पहले निपटाएं ऑनलाइन आवेदन, नहीं तो होगी कार्रवाई: सीईओ

Greater Noida:तय समय से पहले निपटाएं ऑनलाइन आवेदन, नहीं तो होगी कार्रवाई: सीईओ
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 01:05 AM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। कोरोना संकट को देखते हुए लोगों को प्राधिकरण दफ्तर न आना पड़े, उन्हें घर बैठे प्राधिकरण की ऑनलाइन सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके, इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने ऑनलाइन सेवाओं के आवेदनों की समीक्षा की, जिसके मुताबिक बीते 01 जनवरी से 21 जनवरी तक कुल 1937 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 741 को निपटा दिया गया। 1094 पर काम चल रहा है। सीईओ ने ऑनलाइन आवेदनों का समय निपटारा करने के निर्देश दिए। देरी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने आवेदनों को तय समय से पहले ही निस्तारित करने को कहा है। कोरोना संकट को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority ) के आवंटियों की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन सेवाओं पर अधिक जोर दे रहा है। इसके अंतर्गत आवंटी नो ड्यूज, म्यूटेशन, मोर्टगेज परमिशन, पता बदलने, केवाईए अपडेट करने, रिफंड, समय विस्तार, लीज डीड कराने, ट्रांसफर मेमोरंडम आदि के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं। इन आवेदनों का तय समय के भीतर निपटाने के लिए भी प्राधिकरण प्रयासरत है। ऑनलाइन सेवाओं के लिए आवंटियों के आवेदनों की नियमित रिपोर्ट भी तैयार की जाती है। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने ऑनलाइन सेवाओं के लिए आवंटियों के आवेदनों की समीक्षा की। इस अवधि में सभी विभागों, जैसे छह फीसदी आबादी प्लॉट, बिल्डर, कॉमर्शियल, ग्र्रुप हाउसिंग, उद्योग, संस्थागत, आईटी  व आवासीय विभाग की सेवाओं से जुड़े कुल 1937 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 741 आवेदनों का निपटारा कर दिया गया। 950 आवेदन प्रोसेस में हैं। इनको निपटाने की समयसीमा अभी शेष है, सिर्फ 144 शिकायतें ऐसी हैं, जिनको निपटाने की समयसीमा खत्म हो गई है। इन आवेदन को तय समय में न निपटाने पर सीईओ नरेंद्र भूषण ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने विभागवार के साथ ही हर अधिकारी व कर्मचारी स्तर पर लंबित आवेदनों की समीक्षा की। तय समयावधि में आवेदनों को न निपटाने पर जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा है। ऑनलाइन मैप स्वीकृति व कंपलीशन में आगे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हर तरह की प्रॉपर्टी का नक्शा ऑनलाइन ही स्वीकृत होता है। 01 जनवरी से 14 जनवरी तक 395 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से दिसंबर में लंबित 90 आवेदन भी शामिल हैं। 01 से 14 जनवरी के 303 आवेदन निपटा दिए गए। 92 आवेदन लंबित हैं। सीईओ ने इसकी भी समीक्षा की और जनवरी अंत तक सभी लंबित मामले निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कंपलीशन के लिए 572 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 210 आवेदन दिसंबर के लंबित हैं। शेष एक जनवरी से 14 जनवरी तक के हैं। इनमें से 356 आवेदन निस्तारित कर दिए गए। मित्रा ऐप पर की गईं अधिकांश शिकायतें हुईं दूर ग्रेटर नोएडा के निवासियों के मेनटेनेंस व साफ-सफाई से जुड़ी शिकायतें निपटाने में मित्र एप काफी प्रभावी हो रहा है। 01 जनवरी से 21 जनवरी तक मित्रा एप पर मेनटेनेंस से जुड़ी कुल 400 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें  से 378 शिकायतें निपटा दी गईं। इसी तरह स्वच्छता से जुड़ी 57 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 55 का निस्तारण कर दिया गया। बता दें कि मित्रा एप पर कूड़ा, ओवरफ्लो, ड्रेन रिपेयर, पानी का लो प्रेशर, रोड की री-सर्फेसिंग, मलबा हटाने, मैकेनिकल स्वीपिंग, फॉगिंग आदि शिकायतें की जा सकती हैं।