Site icon चेतना मंच

Dadri News :  समाजवादी पार्टी ने किसान आंदोलन को दिया समर्थन

Samajwadi Party gave support to the farmer's movement

Samajwadi Party gave support to the farmer's movement

Dadri News :  दादरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व दादरी विधानसभा क्षेत्र से सपा के पूर्व प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी एनटीपीसी से प्रभावित किसानों के उत्पीडऩ का मुद्दा विधानसभा के आगामी सत्र में उठाएगी।
एनटीपीसी के आंदोलनरत किसानों को समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे पार्टी प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांवों के आंदोलन में समाजवादी पार्टी उनके साथ रहेगी। सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन इन किसानों के साथ ज्यादती कर रहा है। शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठियां बरसाई गईं और उनके नेताओं को जेल भेज दिया गयाी। 12 लोग तीन सप्ताह से जेल में हैं और कोई उनकी सुनवाई नही कर रहा है। समाजवादी पार्टी विधानसभा के आगामी सत्र में इस मुद्दे को उठाएगी।
राजकुमार भाटी ने कहा कि किसानों की मांग जायज हैं और वे बड़े अनुशासित तरीके से आंदोलन चला रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस ने किसानों पर लाठियां चलाई। महिलाओं और बच्चों तक को पीटा गया। बारह किसानों को जेल भेज दिया गया। इस घटना ने अंग्रेजी राज की याद ताजा कर दी है। स्वयं को राष्ट्रवादी पार्टी बताने वाली भाजपा बताए कि क्या ये किसान किसी दूसरे देश से आए हैं जो इनके साथ शत्रु जैसा व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि किसानों की मांगें तुरंत पूरी की जाएं और जेल में बंद किसानों को रिहा किया जाय।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version