Noida News : हमले व तोडफ़ोड़ के खिलाफ आप का आक्रोश फूटा

Ph 10
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:57 PM
bookmark
Noida : नोएडा । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हमला व तोडफ़ोड़ के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट गया है। आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह तथा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। आप नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता तथा पंजाब में सरकार गठन से भाजपा बौखला गयी है। इसीलिए कल दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर धरना-प्रदर्शन कर व्यापक तोडफ़ोड़ की। उन्होंने कहा कि भाजपा की गुंडई चरम पर है तथा खुलेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है जिसे आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत, यूथ विंगब के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ, जिला प्रवक्ता प्रो. ए.के. सिंह, नोएडा मीडिया प्रभारी संजीव निगम, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति, उपाध्यक्ष राकेश अवाना, कैलाश शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. वीपी सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, दादरी के प्रत्याशी रहे संजय चेची, जेवर की प्रत्याशी पूनम सिंह, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शंकर चौधरी, जय किशन जयसवाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : प्राधिकरण कर्मचारियों को दिए स्वच्छता के टिप्स

IMG 20220329 WA0145 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:51 PM
bookmark
Noida : नोएडा । नोएडा को स्वच्छ तथा सुंदर शहर बनाने तथा देश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए क्या-क्या उपाय किए जाएं इसको लेकर आज पंचशील बालक इंटर कॉलेज में मोटिवेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इंदौर के अमित चौधरी ने आज नोएडा प्राधिकरण के सैकड़ों अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता को लेकर टिप्स दिए। वे आज यहां बतौर मुख्यअतिथि सभी को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि इंदौर पूरे देश में स्वच्छता की श्रेणी में लगातार प्रथम स्थान हासिल कर रहा है। इसका श्रेय अमित चौधरी को जाता है।  नोएडा प्राधिकरण के प्रयासों के कारण अमित चौधरी को नोएडा में विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। वे यहां लगातार  न सिर्फ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों बल्कि विभिन्न आरडब्ल्यूए, फोनरवा, एनजीओ, अस्पतालों, स्कूल /कॉलेजों को स्वच्छता को लेकर अपने अनुभव साझा करेंगे तथा उन्हें जागरूक भी करेंगे। आज इस मोटिवेशन वर्कशॉप के मौके पर नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, ओएसडी डॉ अविनाश त्रिपाठी, महाप्रबंधक पीके कौशिक, जन स्वास्थ विभाग के उप महाप्रबंधक एससी मिश्रा, जल एवं सीवर विभाग के उप महाप्रबंधक आरपी सिंह के अलावा सिविल, उद्यान विभाग, जल एवं सीवर विभाग, विद्युत यांत्रिकी विभाग, जन स्वास्थ विभाग समेत सभी विभागों के वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। खबर लिखे जाने तक एक कार्यक्रम चल रहा था।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : ग्रेनो में बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर, 100 दिन में शुरू होगी प्रक्रिया

IMG 20220330 WA0146
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:03 AM
bookmark
Greater Noida : नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी वेदपाल सिंह के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल को 100 दिन के भीतर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए स्थान चिह्नित कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराने का भरोसा दिया है। मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी वेदपाल सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में ट्रकों और दूसरे मालवाहक वाहनों की पार्किंग और ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं के बाबत एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सीईओ नरेंद्र भूषण से मुलाकात की। लगभग 50 मिनट तक चली बैठक के दौरान सीईओ को ग्रेटर नोएडा में ट्रांसपोर्ट की समस्याओं से अवगत कराया गया। नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी वेदपाल सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद सीईओ नरेंद्र भूषण ने 100 दिन के भीतर जगह चिह्नित कर ग्रेटर नोएडा में ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की शुरुआत करने का आश्वासन दिया है। उनके इस भरोसे पर ट्रांसपोर्टरों में खुशी की लहर है। प्रतिनिधिमंडल में मनोज गर्ग, महावीर नागर, योगेश वर्मा, मनोज गोयल, इंद्रजीत कसाना, सुनील नागर, अमित यादव और सुरेंद्र नागर आदि शामिल थे।