Greater Noida News: रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

WhatsApp Image 2022 08 13 at 4.29.11 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:20 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा | रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा आजादी की 75 वी वर्षगाँठ पर आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत क्लब के सदस्यों को झंडे भेंट किये गये। क्लब अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष पूरा देश आजादी की 75 वी वर्षगाँठ बड़े ही धूमधाम से मना रहा है, इसी क्रम में क्लब द्वारा सदस्यों को घरों में लगाने के लिये झंडे भेंट किये गये। क्लब सदस्यों ने अल्फा 1 में मेट्रो स्टेशन के नीचे एकत्र हो आजादी का अमृत महोत्सव मनाया व सभी अपने अपने झंडे को घर पर लगाने के लिये साथ ले गये। इस अवसर पर  मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, एमपी सिंह, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, प्रवीण गर्ग, सुशील भाटी एडवोकेट, जितेंद्र चौहान, अमित राठी, प्रीति अग्रवाल, अतुल जैन, शैलेश वार्ष्णेय, अजित सिंह, शिवकुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता, मनोज नागर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : रेडक्लिफ लैब्स ने नॉर्थ इंडिया की पहली एडवांस्ड जेनेटिक्स लैब नोएडा में लॉन्च की

WhatsApp Image 2022 08 13 at 3.37.00 PM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Aug 2022 09:27 PM
bookmark
Noida : नोएडा। रेडक्लिफ लैब्स (Radcliffe Labs )ने ‘जिनी-टू द जीन’ ('Genee-to the Gene') को लॉन्च किया है, जो वास्तव में अपनी तरह की पहल है, जो डॉक्टर और मरीज के लिए सभी जेनेटिक टेस्टिंग और कंसल्टेंशन के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। इस नई सर्विस के लॉन्च के साथ ही रेडक्लिफ जेनेटिक्स (रेडक्लिफ लैब्स की विशेष शाखा) ने नॉर्थ इंडिया की पहली एडवांस्ड जेनेटिक्स लैब का नोएडा उद्घाटन किया गया है। नियमित टेस्टिंग के संयोजन में डीएनए आधारित डायग्नोसिस और जेनेटिक्स विशेषज्ञों तक आसान पहुंच के साथ, रेडक्लिफ जेनेटिक्स का उद्देश्य जेनेटिक्स विशेषज्ञों तक आसान पहुंच और वर्ग में बेस्ट जेनेटिक टेस्टिंग के साथ देश की जेनेटिक्स से संबंधित समस्याओं का समाधान करना है। ‘जिनी-टू द जीन’, एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसमें भारतभर के डीएम जेनेटिक्सिस्ट्स और सीनियर बोर्ड-सर्टीफाइड काउंसलर्स की एक टीम शामिल है। यह प्लेटफॉर्म भारत के हर हिस्से के डॉक्टर्स और क्लिनीकिल जेनेटिक्सिस्ट्स के बीच के अंतर को दूर करने में मदद करेगा, ताकि टेस्टिंग और जेनेटिक्स पर प्रशिक्षण पर मार्गदर्शन किया जा सके। रिपोर्ट मार्गदर्शन और समर्थन के लिए, जीन रोगियों को प्रमाणित जेनेटिक्सिस्ट और जेनेटिक काउंसलर को आपके पास लाएगा। पूरे भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लीनिक चलाने के लिए जेनेटिक्सिस्ट्स को चिकित्सकों से जोड़ा जाएगा, जो अपनी तरह की पहली पहल है। रेडक्लिफ द्वारा उत्तर भारत की पहली जेनेटिक्स लैब के उद्घाटन के मौके पर आयोजित समारोह में भाग लेने वाले कई जाने माने लोगों में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम और गौतमबुद्ध नगर के डिप्टी सीएमओ डॉ. भारत भूषण प्रमुख तौर पर शामिल रहे। इस नई अत्याधुनिक सुविधा पर प्रतिक्रिया देते हुए ईशान खन्ना , रीप्रोडक्टिव मेडिसन एंड जेनेटिक्स, रेडक्लिफ लैब्स के डायरेक्टर ने कहा कि “हमें नोएडा में उत्तर भारत में पहली और सबसे एडवांस्ड जेनेटिक्स लैब शुरू करने की बेहद खुशी है। कई तरह की दुर्लभ बीमारियां द्वारा किसी भी देश में लगभग 6 प्रतिशत से 8 प्रतिशत आबादी को प्रभावित करने का अनुमान है। यहां तक कि देश की 1.35 बिलियन लोगों की आबादी को लेकर एक न्यूनतम अनुमान है कि लगभग 81 मिलियन लोगों को अनुवांशिक रोग हैं। इसके अलावा, 70 प्रतिशत वंशानुगत असामान्य विकार बचपन में खुद ही सामने आ जाते हैं। उत्तर भारत विशेष रूप से आनुवंशिक विकारों में बहुत अधिक होने के लिए जाना जाता है और इसमें करीबी संबंधों में विवाह प्रमुख भूमिका निभाते हैं, जिनके चलते दुर्लभ बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है।” रेडक्लिफ लैब्स के डायरेक्टर रिसर्च आशीष दुबे ने कहा कि “यह सुविधा हाई थू्रपुट जीनोमिक्स रिसर्च सेवाओं की पेशकश करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है और सबसे व्यापक और एंड टू एंड समाधान पेश करके भारत में स्वास्थ्य और जनसंख्या जेनेटिक्स रिसर्च में क्रांतिकारी बदलाव करेगी। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर जेनेटिक्स और सिंगल सेल जीनोमिक्स के साथ शोधकर्ताओं के लिए काफी सुविधाएं प्रदान करेगी।“   रेडक्लिफ लैब्स के संस्थापक धीरज जैन ने कहा कि डॉक्टर्स और जेनेटिक्सिस्ट्स के बीच की खाई को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। इसके साथ ही रोगियों की अनुवांशिक समस्याओं को दूर करते हुए समाज की बेहतरी के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि “देशभर में अपने 700 से अधिक कलेक्शन सेंटर्स और 30 से अधिक लैब नेटवर्क के नेटवर्क के माध्यम से, नियमित टेस्टिंग और विशेष डायग्नोसिस सर्विसेज के साथ, रेडक्लिफ लैब्स इस प्लेटफॉर्म को छोटे शहरों और केंद्रों तक ले जाने में सक्षम होगी और चिकित्सकों को जेनेटिक्सिस्ट्स तक आसान पहुंच प्रदान करेगी। अन्य अस्पतालों और शहरों के डॉक्टरों को भी व्हाट्सएप के जरिए जीन से जोड़ा जा सकता है।” भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि “भारत आनुवंशिक रोगों के एक महत्वपूर्ण बोझ से निपट रहा है, और अज्ञानता आनुवंशिक विकारों का जल्दी पता लगाने और रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण बाधा है। यदि समस्या जल्दी पकड़ी जाती है तो मरीज स्थिति के बारे में एक्सपर्ट से सलाह ली जा सकती है। इसके अतिरिक्त, दोषपूर्ण जीन के मूक वाहक दो लोगों के विवाह को रोककर, संतानों में अनुवांशिक समस्याओं से बचा जा सकता है।” डिप्टी सीएमओ डॉ. भारत भूषण ने कहा कि “इन अनुवांशिक बीमारियों वाले लोगों की देखभाल में सुधार करने और सभी को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा अधिक निदान और उपचार सुविधाओं का निर्माण करने की आवश्यकता है। रेडक्लिफ लैब्स को इस विचार को आगे बढ़ाते हुए देखना उत्साहजनक है। यह निस्संदेह दूसरों के अनुसरण के लिए एक उदाहरण के रूप में काम करेगा।”
अगली खबर पढ़ें

Noida News : जेएसएस में किया पौधारोपण

IMG 20220813 WA0010 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:16 AM
bookmark
Noida : नोएडा l जेएसएस अकाडेमी आफ टेक्निकल एजुकेशन नोएडा (JSS Academy of Technical Education Noida) में आजादी का अमृत महोत्स्व मनाया गयाl जिसमे कॉलेज के सिक्षको एवं छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लियाl आज की इस श्रंखला में कालेज में सभी ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ मैराथन मार्च कियाl एव भारत माता की जय और बन्दे मातरम के नारों से पुरे कॉलेज का प्रगाढ़ गुज उठाl तद्पश्चात कॉलेज में पौधारोपण का कार्य सम्मपन हुआ l  जिसमे विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गएl. इस कार्यक्रम में कालेज के प्रिन्सिपल डॉ.टी जी ममता ,कमांडर बी के गुप्ता , मनोज कुमार , डॉ. एस.एस. सिरूर रजिस्ट्रार  ,डीन डॉ. जगदीश और सभी विभाग  शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ ने हिस्सा लियाl.यह जानकारी कालेज के मिडिया प्रभारी डॉ.योगेनद्र सिंह ने दी l .