Saturday, 20 April 2024

Dadri News : ट्रांसफार्मर में आग लगने से युवक की मौत

Dadri News:  उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के दादरी में बिजली विभाग को आम जन की जरा भी फ्रिक…

Dadri News : ट्रांसफार्मर में आग लगने से युवक की मौत

Dadri News:  उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के दादरी में बिजली विभाग को आम जन की जरा भी फ्रिक नहीं रही है। ट्रांसफार्मरों आग लगने की कई घटनाओं के बाद शायद बिजली विभाग के अधिकारियों को किसी बड़े हादसे के इंतजार है। गुरुवार को एक ट्रांसफार्मर में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

Dadri News

हैरत की बात तो यह है कि पुलिस विभाग अपना काम कर रहा है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इतने संवेदनहीन हो गए हैं कि हादसों की रोकथाम के लिए उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार, थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत पैठ वाली गली में रखे ट्रांसफार्मर में आज अचानक आग लग गयी। उधर से गुजर रहे 25 वर्षीय मोहसीन पुत्र असगर निवासी नाजिम चौक हाथी वाली गली ने आग बुझाने का प्रयास किया गया तो ट्रांसफार्मर मे लगी आग ने मोहसीन को अपनी चपेट मे ले लिया जिस कारण मोहसीन उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। जानकारी पाकर मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंच गई और आगे की कार्रवाई शुरु की।

एक सोशल वर्कर अक्षय पंडित ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, घनिष्ठ आबादी में ट्रांसफॉर्म व UPPCL की लापरवाही आए, दिन किसी ना किसी को मौत के घाट उतार रही है सरकार संज्ञान ले, दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हो, पीड़ित को उचित मुआवज़ा दिया जाए व इन ट्रैनफ़ॉर्मर्स को आबादी से बाहर स्थानांतरित किया जाए। इसके जवाब में UPPCL ने लिखा कि, हमारी संवेदनाएं पीड़ित के परिवार के साथ हैं। घटना को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को अतिशीघ्र जाँच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी दादरी में सड़क किनारे रखा एक ट्रांसफार्मर फट गया था, जिससे ट्रांसफार्मर से निकले गरम तेल की चपेट में आने से तीन युवक गंभीर रुप से झुलस गए थे। इनमें से एक युवक ने उपचार के दौरान हायर सेंटर के में दम तोड़ दिया था।

Greater Noida वेस्ट में रहने वालों के लिए बड़ी ख़बर जल्दी ही मिलेगी जाम से मुक्ति

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post