Site icon चेतना मंच

Dadri News : रामकौर बालिका विद्यालय में छात्राओं को नि:शुल्क यूनिफॉर्म बांटे

Dadri News : Distribute free uniforms to girl students in Ramkaur Balika Vidyalaya

Dadri News : Distribute free uniforms to girl students in Ramkaur Balika Vidyalaya

Dadri News : दादरी तहसील के दुजाना गांव में राम कौर बालिका विद्यालय में सुनहरी दिशा ट्रस्ट द्वारा जयपाल सिंह की अध्यक्षता में छात्राओं को ड्रेस वितरण की गई। कार्यक्रम का संचालन मास्टर भूपेंद्र के द्वारा किया गया उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि विद्यालय में लगभग 150 छात्राएं निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। बेटियों को केवल कठिन परिश्रम कर शिक्षा के उच्च स्तर पर पहुंचना है। उसके लिए सभी सुविधाएं हम आपको उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। विद्यालय में बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुस्तके, ड्रेस निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। सुनहरी दिशा ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर एवं वर्षा गोयल ने सभी बच्चों को ड्रेस वितरित की तथा भविष्य में भी बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सहयोग करती रहेंगी।

Dadri News :

 

बीकेयू अंबावता संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास ने कहां की वर्तमान समय में बेटे और बेटी में कोई अंतर नहीं है। आप सभी को मेहनत कर अच्छे परिणाम लाने हैं। विद्यालय के प्रबंधक हितेंद्र नागर एवं प्रधानाचार्य आशा ने सुनहरी ट्रस्ट के सभी सदस्यों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय समिति के सदस्यों ने बेटियों को ड्रेस उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर वर्षा गोयल, ज्योति तोमर, जयपाल सिंह, हितेंद्र नागर, राजकुमार रूपबास,आशा , इलम चंद नागर एवं समस्त छात्राएं और अध्यापिका उपस्थित रहे।

Dadri News : निर्दलीय सभासद बनने पर कविता को दी बधाई

Exit mobile version