Friday, 29 March 2024

Diesel Auto Ban नोएडा-गाजियाबाद समेत इन 8 जिलों में प्रतिबंधित होंगे डीजल ऑटो

Diesel Auto Ban: उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद और बागपत समेत हरियाणा, दिल्ली के कई जिलों में डीजल से चलने…

Diesel Auto Ban नोएडा-गाजियाबाद समेत इन 8 जिलों में प्रतिबंधित होंगे डीजल ऑटो

Diesel Auto Ban: उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद और बागपत समेत हरियाणा, दिल्ली के कई जिलों में डीजल से चलने वाले ऑटो को प्रतिबंधित करने का विचार किया जा रहा है। इन जिलों में केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो का ही संचालन हो सकेगा। यह निर्णय बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने की दिशा में किया जा रहा है। इन जनपदों में 1 जनवरी 2023 से केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए CAQM-कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट यह फैसला किया है।

Diesel Auto Ban

जानकारी के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद और रोहतक की सड़कों पर डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्शा को हटाया जाएगा। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि 31 दिसंबर 2026 तक सड़कों पर से डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्शा पूरी तरह से हटाए जाएं।

इन राज्यों के विभिन्न जिलों से ऑटो क्रमवार हटेंगे। गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से डीजल ऑटो हटाने की समय सीमा दिसंबर 2024 तय की गई है, जबकि सोनीपत, रोहतक, झज्जर, बागपत में डीजल ऑटो 31 दिसंबर 2025 तक हटेंगे। इसके अलावा एनसीआर के अन्य शहरों में 30 दिसंबर 2026 तक डीजल ऑटो हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दें कि, गुरुग्राम में 30 हजार, फरीदाबाद में 15 हजार, रोहतक में 10 हजार, गाजियाबाद में 12 हजार और सोनीपत में करीब 1200 डीजल से चलने वाले ऑटो हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का लक्ष्य है कि जनवरी 2027 तक दिल्ली-एनसीआर के सड़कों पर सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो ही चलेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में है।

Uttrakhand: अब अंकिता के हत्यारों का नार्को टेस्ट कराएगी पुलिस

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post