Site icon चेतना मंच

Dubai News: दुबई में नोएडा विधायक ने किया मोदी 2.0 बुक को लॉंच

Dubai News

Dubai News

Dubai News: रविवार को नोएडा विधायक पंकज सिंह ने दुबई में ‘मोदी 2.0’ बुक का अनावरण किया। इस बुक की लॉंचिंग में उनके साथ मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट IT & Skill Development राजीव चंद्रशेखर भी रहे।

Dubai News

NID फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गये टैक्स रिफॉर्म्स, स्ट्रक्चर्ड रिफॉर्म्स द्वारा आज भारत विश्व की पांच लार्जेस्ट इकॉनमी हो गया है। जहां बहुत सी एजेंसी मानती थीं कि भारत देश बहुत पिछड़ा हुआ था और डेवलपिंग से भी नीचे वाली श्रेणी में मानते थे, आज उन्हीं एजेंसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ल्ड का सबसे बड़ा लीडर और भारत देश को सबसे तेज आगे बढ़ने वाले देशों में रखा है।

Advertising
Ads by Digiday
Dubai News

इसके साथ ही नोएडा विधायक दुबई में दिवाली मिलन समारोह में भी शामिल हुए, जिसे आईपीएफ़, इण्डियन पीपल फ़ॉर्म, उत्तर प्रदेश कौंसिल द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को धन्यवाद दिया, जिनके द्वारा आज भारत में अयोध्या में पूरे धूम धाम से दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है साथ ही गिनीज़ बुक रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा दीपक भी जलाने का रिकॉर्ड बनाया।

कार्यक्रम को आईपीएफ़ के अध्यक्ष जितेंद्र वैद्य, राजीव रंजन सिंग, राम गौतम आदि लोगो द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में HH Sheikh Mohammed Bin Juma Al Maktoum चेयरमैन एमबीएम ग्रुप, डॉ अमन पूरी डॉ एसपी सिंह ओबरॉय और NID के फ़ाउंडर्स भी रहे।

T20 World Cup: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया, टाॅप पर पहुंचकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Exit mobile version