Noida News : युवा वैज्ञानिक हैं देश की रीढ़: डा. ए.के.सिंह

Dr. A. K. Singh Deputy Director
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:28 PM
bookmark
Noida : नोएडा ।  एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ हॉर्टिकल्चर स्टडीज एंड रिसर्च और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ ऑरगेनिक एग्रीकल्चर द्वारा दो दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन ''आईसीआरएएचओआर 2022" का आयोजन एमिटी परिसर में किया गया। इस अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ भारत सरकार के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के बागवानी के उप महानिदेशक डा ए के सिंह, एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला, एमिटी सांइस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती द्वारा किया गया। इस सम्मेलन का संचालन एमिटी फूड एंड एग्रीकल्चर फांउडेशन की महानिदेशक डा नूतन कौशिक द्वारा किया गया। इस अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए भारत सरकार के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के बागवानी के उप महानिदेशक डा ए के सिंह ने कहा कि विज्ञान, तकनीकी और नवाचर के जरीए बागवानी क्षेत्र में स्थायी विकास को स्थापित करना आवश्यक है और यह जिम्मेदारी आप युवा वैज्ञानिकों की है। आज भारत में बागवानी उत्पादन लगभग 330 मिलियन पहुंच गया है जिसमें तकनीकी का महत्व, केन्द्र और राज्य सरकार की प्रेरणा और निजी क्षेत्रों की भागीदारी शामिल है। एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि देश की बढ़ती जनसंख्या की मांग को पूरा करने के लिए पांरपरिक बागवानी पद्धती में परिवर्तन आवश्यक है। हमें उत्पादन बढ़ाने के साथ उत्पादों केा पोषण युक्त बनाना होगा। बागवानी के अनुसंधान में मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करना होगा। एमिटी सांइस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूती ने कहा कि विज्ञान के ज्ञान का उपयोग उत्पादन बढ़ाने के लिए करें। जिससे उत्पादन प्रति हेक्टयर बढ सकें। एमिटी द्वारा एमिटी एग्रीमिशन 2025 प्रारंभ किया है जिसमें उत्पादन सहित पोषक तत्वों का विकास, पोस्ट हार्वेस्ट तकनीक, खराब होने से बचाने की तकनीक पर शोध किया जा रहा हैै।
अगली खबर पढ़ें

Srikant Tyagi : नप गई है जमीन, तैयार हो रहा है बाबा का बुलडोजर

8 aug Noida photo no 51 scaled 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:10 AM
bookmark
राजकुमार चौधरी  नोएडा। महिला के साथ बदसलूकी के मामले में 5 दिन से फरार 25 हजार रुपये के इनामी भाजपा पालित गुंडे श्रीकांत त्यागी की जमीन भी नप गई है। भंगेल गांव में स्थित त्यागी की जमीन की पैमाइश करने के लिए प्राधिकरण का एक दस्ता सोमवार देर शाम मौके पर पहुंचा। यहां 6400 वर्गमीटर जमीन ऐसी पाई गई है, जिसको प्राधिकरण अधिकृत करके मुआवजा भी दे चुका है, किंतु वहां त्यागी की इमारत बनी हुई खड़ी है। अब इस इमारत पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। इस पर बुलडोजर चलेगा। सर्वविदित है कि शुक्रवार के दिन उत्तर प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण शहर नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स अपार्टमेंट में वहीं की निवासी एक महिला के साथ भाजपा पालित पोषित गुंडे श्रीकांत त्यागी ने गाली गलाैंज और धक्का-मुक्की की। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला मीडिया में उछला। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। इसके बाद यहां के निवासियों में हिम्मत बढ़ी है। अब ये खुलकर बोल रहे हैं। इनका दावा है कि वे पिछले कई वर्षों से इस गुंडे और इसके परिवार की वजह से मानसिक तनाव में जी रहे थे। हालांकि अभी तक श्रीकांत त्यागी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी धरपकड़ के लिए एक दर्जन से अधिक टीमें खाक छान रही हैं। इस मामले में एक कोतवाल सहित छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है। नोएडा पुलिस की भारी किरकिरी होने के बाद इस मामले को अब सीधे डीजीपी और एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार देख रहे हैं। बीते सोमवार को एक बयान जारी कर प्रशांत कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि श्रीकांत त्यागी मूल रूप से गाजियाबाद के सिहानी गांव का रहने वाला है। उसका परिवार नाना की जमीन पर भंगेल गांव में आया था। यहां भी उसकी संपत्ति है। अंतरंग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भंगेल गांव के खसरा नंबर 130, 131 और 133 की जमीन को नोएडा प्राधिकरण ने अधिग्रहित किया था। इसी जमीन में से श्रीकांत त्यागी ने 6400 वर्ग मीटर जमीन अपने कब्जे में लेकर उस पर मार्केट बना रखी है। सोमवार देर शाम को प्राधिकरण का एक दस्ता इस जमीन पर बनी मार्केट पर पहुंचा था। सूत्र बताते हैं कि प्राधिकरण की टीम को उसमें 6400 वर्ग मीटर जमीन ऐसी मिली, जो नियमों के विरुद्ध श्रीकांत त्यागी ने कब्जा कर रखी थी। अब इस पर कार्रवाई करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारी चिंतन मंथन कर रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी को आज एक रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। उनकी हरी झंडी मिलने के बाद इस जमीन पर बुलडोजर चलेगा। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि श्रीकांत त्यागी के मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। आने वाले दिनों में ऐसे कुछ और लोगों को भी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, इस गुंडे श्रीकांत त्यागी की एक और करतूत उजागर हुई है। चुनाव के समय उसने संपत्तियों पर कब्जा कर लिया। श्रीकांत त्यागी ने गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के मोहन पार्क एरिया में मोदीपोन इंडस्ट्रीज के आवासों पर भी जबरन कब्जा कर लिया था। मोदी इंडस्ट्रीज के ये आवास केवल अपने कर्मचारियों को ही अलॉट हो सकते हैं। अभी भी वहां त्यागी का कैंप कार्यालय कब्जे के मकान में चल रहा है। इसका जाल बुलंदशहर, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर सहित कई जनपदों में फैला हुआ है। धीरे-धीरे त्यागी के अनेक प्रकरण सामने आ रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

Srikant Tyagi : भाजपा पालित गुंडे की तलाश कही सियासी ड्रामा तो नहीं !

Shrikant sharman lucknow 87672 4
Srikant Tyagi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:11 PM
bookmark
Noida : नोएडा। महिला के साथ सरेआम धक्का-मुक्की करने वाले गालीबाजी तथाकथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए शासन के प्रयास भी नाकाम साबित हो रहे हैं। इससे सवाल उठने लगे हैं कि आखिर, वो कौन है त्यागी को बचा रहा है। यह भी सवाल उठ रहा है कि पुलिस वास्तव में त्यागी की तलाश कर रही है या फिर पुलिस की भागमभाग के पीछे भी कोई सियासी ड्रामा चल रहा है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठना लाजिमी है। क्योंकि उसे अच्छी तरह पता है कि त्यागी कोई नया गुंडा नहीं है। उसके खिलाफ सेक्टर-93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society )के लोगों ने वर्ष-2018 में भी तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी, लेकिन तब भी पुलिस ने त्यागी का ही साथ दिया था।   तथाकथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी कोई नया गुंडा नहीं है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सत्ता की हनक में उसने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए थे। उसे सरकारी गनर उपलब्ध कराए गए थे। उसके बाद यूपी पुलिस के गनर की मदद से उसने जमीनों पर कब्जे का खेल शुरू कर दिया। भंगेल में प्राधिकरण की जमीन पर कब्जे के अलावा भी कई अन्य जमीनों पर भी उसके कब्जे की बात कही जा रही है। सेक्टर-93 बी स्थित गैंड ओमेक्स सोसायटी में भी श्रीकांत त्यागी ने अपने फ्लैट के पास बने सार्वजनिक पार्क पर कब्जे की कोशिशें शुरू कर दी थी। तब वहां के रहवासियों और सोसायटी के एसोसिएशन ने पुलिस और प्राधिकरण से लिखित शिकायत की थी, लेकिन उस समय भी किसी ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। गैंड ओमेक्स सोसायटी के लोगों ने 10 अक्टूबर 2018 को तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण और कब्जे को हटवाने की मांग की थी। शिकायत में कहा गया था कि सोसायटी के फ्लैट का स्वामी श्रीकांत त्यागी पुलिस के गनर और बाहर से बुलाए गुंडों के साथ मिलकर अपने फ्लैट के आसपास अवैध निर्माण करा रहा है। उसने सार्वजनिक पार्क पर भी जबरन कब्जा कर लिया है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि शिकायत लेकर थाना फेज दो भी गए, लेकिन वहां पुलिस ने उसे यह कहकर वापस कर दिया कि वह भाजपा नेता है और उससे उलझना ठीक नहीं है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि 10 अक्टूबर-2018 की शाम कुछ रहवासी श्रीकांत त्यागी से बात करने गए। तब उसने अभद्र बर्ताव किया और भगा दिया। यह भी आरोप है कि उस समय त्यागी ने उन लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी थी। सोसायटी के निवासियों का कहना है कि पूरी सोसायटी में त्यागी का आतंक है। उससे लोग अपने परिवार समेत असुरक्षित और भयभीत रहते हैं। निवासियों का कहना है कि तथाकथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने के साथ ही उसकी प्रतिलिपि नोएडा अथॉरिटी के सीईओ और एसीईओ को भी दी गई थी, लेकिन किसी ने भी त्यागी के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटाई।