Gautam Buddha Nagar (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आगामी 25 मई से 4 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन जनपद में होना प्रस्तावित है।
Gautam Buddha Nagar News
इस महत्वपूर्ण आयोजन को बहुत ही भव्य ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में अपर मुख्य सचिव (एसीएस) शासन नवनीत कुमार सहगल के द्वारा सेलेक्ट एजेंसी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर गहन बैठक की गई। उन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुये कहा कि यह प्रदेश एवं जनपद का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में आयोजित होना प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारीगण इस महत्वपूर्ण आयोजन की महत्ता एवं गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने स्तर की तैयारी समय रहते सुनिश्चित कर ली जाए। इस इवेंट को संपन्न कराने के लिए जो एजेंसियां नामित की गई हैं, उनके प्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में अपर कार्यपालक अधिकारी अमनदीप, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी कुलपति, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर कोमल पंवार, क्षेत्र क्रीडा अधिकारी तथा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के विकास कार्यों से संबंधित समस्त अधिकारीगण तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Noida News: और जब देवदूत बनकर पहुंची पुलिस, पति पत्नी को उबारा इस मुसीबत से, दंपति ने बोला थैंक्यू नोएडा पुलिस
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।