Site icon चेतना मंच

Gautam Buddha Nagar : निकाय चुनाव में लापरवाही बरतने पर होगा कड़ा एक्शन : डीएम

Gautam Buddha Nagar

Gautam Buddha Nagar

Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्धनगर (चेतना मंच)। गौतमबुद्धनगर में निकाय चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने दनकौर के किसान आदर्श इंटर कॉलेज में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

Gautam Buddha Nagar

गौतमबुद्धनगर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा दनकौर के किसान आदर्श इंटर कॉलेज में पहुंचे, यहां पर नगर निकाय चुनाव को लेकर स्ट्रांग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर में बिलासपुर एवं दनकौर नगर पंचायत की मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा और यहीं से दोनों नगर पंचायत के लिए मतदान कराने के लिए मतदान पार्टियां रवाना होंगी।

मनीष कुमार वर्मा ने किसान आर्दश इंटर कॉलेज दनकौर में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया, जहां पर बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम के संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी मतदान पार्टियां समय से रवाना हो जाएं और मतदान के संबंध में समस्त कार्यवाही समय रहते पूर्ण की जाए। डीएम ने इस अवसर पर कहा कि नगर निकाय निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर समस्त अधिकारी पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने अपने कार्यों को अंजाम देंगे।

किसान आर्दश इण्टर कॉलेज दनकौर का स्थल निरीक्षण करने के बाद जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा नगर पंचायत बिलासपुर के मतदान केन्द्र डॉ राजेन्द्र प्रसाद इण्टर कॉलेज बिलासपुर का स्थल निरीक्षण करते हुये मतदान से पूर्व समस्त मूलभूत सुविधायें तथा सभी तैयारियां राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पूर्ण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी भू अध्यापति बलराम सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, एडीसीपी अशोक कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Pakistan News: इमरान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में निषेधाज्ञा लागू

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version