Greater Noida News : पॉलिथीन का इस्तेमाल रोकने को व्यापारियों ने प्राधिकरण से मिलाए हाथ

0012 5
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:40 AM
bookmark
एसीईओ ने पेनल्टी लगाने वाली टीम को बिल का सैंपल साथ ले जाने के दिए निर्देश Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने को व्यापारी संगठनों ने भी प्राधिकरण के साथ कदमताल मिलाया है। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और ग्रेटर नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने में प्राधिकरण को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। प्राधिकरण ने व्यापारियों से कहा है कि 120 माइक्रोन से अधिक मोटाई वाली पॉलिथीन ही खरीदें और वह कितने माइक्रोन की है, इसे बिल पर भी अंकित करें। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण की तरफ से ऑडिटोरियम में सोमवार को व्यापारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें ग्रेटर नोएडा और आसपास के तमाम व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। व्यापारियों ने पॉलिथीन के मैनुफैक्चरर/सप्लायर पर भी रोक लगाने का सुझाव दिया, जिस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने यूपीपीसीबी के ग्रेटर नोएडा के क्षेत्रीय अधिकारी भुवन यादव से ऐसी कंपनियों की पड़ताल कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने ग्रेटर नोएडा के जनस्वास्थ्य विभाग और दोनों एनजीओ (फीडबैक फाउंडेशन और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट ) की टीम को निर्देश दिए कि बाजारों में दुकानदारों व खरीदारों को जागरूक करने या पड़ताल करने के लिए जाने से पहले स्थानीय व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों को जरूर सूचना दें। पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वाली दुकानों का चालान काटने के साथ ही दुकानदार को सैंपल बिल भी दिखाएं, जिसमें पॉलिथीन की मोटाई (माइक्रोन) का जिक्र हो। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के हर नागरिक से पॉलिथीन का इस्तेमाल रोकने में सहयोग की अपील की। मंच का संलाचन कर रहे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव व उनकी टीम ने पॉलिथीन के इस्तेमाल से इंसानों और मवेशियों को होने वाले नुकसान से जुड़े वीडियो दिखाकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक की वजह से जमीन की उर्वरक क्षमता भी घट रही है। प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके अरोड़ा ने प्लास्टिक की वजह से कैंसर जैसी भयानक बीमारी के बढऩे के प्रति आगाह किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री मनोज गर्ग और एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य सरदार मंजीत सिंह, आलोक सिंह और हरेन्द्र भाटी, व्यापारी रघुराज भाटी ने भी पॉलिथीन का उपयोग बंद करने के लिए कई सुझाव दिए। इस दौरान ग्रेनो प्राधिकरण के डीजीएम केआर वर्मा व ईएंडवाई के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। पॉलिथीन मिलने पर लगने वाला जुर्माना पॉलिथीन की मात्रा             धनराशि रुपये में 100 ग्राम तक                   --1000 101 ग्राम से 500 ग्राम तक --2000 501 ग्राम से 1 किलो. तक  --5000 01 किलो. से 5 किलो. तक --10000 05 किलो.से अधिक           --25000 संस्था द्वारा सार्वजनिक जगहों पर पॉलिथीन फेंकने पर --25000 व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर पॉलिथीन फेंकने पर--1000
अगली खबर पढ़ें

Lakhimpur Khiri Case: आशीष मिश्रा को झटका, जमानत याचिका खारिज

Allahabad Highcort
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Jul 2022 08:15 PM
bookmark
Lucknow: लखनऊ। केंद्रीय  मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जोर का झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद आशीष मिश्रा को अभी जेल में ही रहना होगा। इससे पहले कुछ लोगों को मानना था कि कुछ शर्तों के साथ आशीष मिश्रा को जमानत मिल सकती हैं, लेकिन कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया। इससे पहले आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर 15 जुलाई को सुनवाई हुई थी। उस वक्त अदालत ने आशीष मिश्रा पर अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। मंगलवार को आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को कोर्ट ने रद्द कर दिया और दोबारा जेल भेज दिया है। लखीमपुर खीरी हिंसा कांड में आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई न्यायमूर्ति कृष्ण पहल की एकल पीठ ने की। हाईकोर्ट की ओर से 10 फरवरी 2022 को आशीष मिश्रा को जमानत दे दी गई थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत को पूरी तरह से खारिज कर आशीष मिश्रा को दोबारा जेल भेज दिया था। आशीष मिश्रा को लेकर कोर्ट में डेढ घंटे से ज्यादा सुनवाई चली थी। इस दौरान अभियुक्त पक्ष की ओर से कहा गया था कि अभियोजन कथानक के मुताबिक थार गाड़ी में आशीष मिश्रा मौजूद था और उसी ने ड्राइवर को भीड़ पर गाड़ी चढाने के लिए उकसाया। यह भी दलील दी गई कि घटनास्थल पर इतनी भीड़ थी, पुलिस के सायरन का शोर था और अभियोजन का कोई भी गवाह थार गाड़ी में मौजूद नहीं था। ऐसे में यह कैसे विश्वास किया जा सकता है कि अभियोजन के किसी गवाह ने अभियुक्त को अपने ड्राइवर को गाड़ी चढाने के लिए उकसाते हुए सुना हो। गौरतलब है कि पिछले वर्ष तीन अक्टूबर को तीन कृषि कानूनों के विरोध के दौरान चार किसानों की एक कार से कुचलकर मौत हो गई थी। यह घटना लखीमपुर खीरी के तिकोनिया गांव के निकट हुई थी। आरोप है कि काफिले में शामिल कारों में से एक कार में आशीष मिश्रा बैठा था। इसके बाद हुई हिंसा में दो भाजपा कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की मौत हुई थी। एक पत्रकार भी इस हिंसा में मारा गया था। उस दिन किसान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। मौर्य अजय मिश्रा के पैतृक गांव बनबीरपुर जा रहे थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : सांसद व विधायक ने किया सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास

0012 10
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:05 PM
bookmark
Noida: नोएडा। आज गौतमबुद्धनगर के सांसद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा तथा नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर-63ए में सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास किया। इस सामुदायिक के निर्माण में करीब 3.52 करोड़ की लागत आएगी। इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी, भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री चंदगीराम यादव, डिम्पल आनंद, करतार सिंह चौहान, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष ओमवीर अवाना, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली समेत कई सेक्टरवासी, भाजपा के कार्यकर्ता व प्राधिकरण के कर्मचारी मौजूद थे। बता दें कि यह सामुदायिक केन्द्र 1900 वर्ग मीटर में बनाया जा रहा है। जिसमें भूतल व प्रथम तल पर 450-450 वर्ग मीटर का निर्माण कराया जाएगा।बता दें कि सेक्टर-63ए में इसके पूर्व भी प्राधिकरण द्वारा 282.34 लाख रूपये से ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी का कार्य, 26.55 लाख से नालियों की मरम्मत का कार्य, 152.91 लाख रूपये से 5 फीसदी कोटे के भूखंड क्षेत्र में आंतरिक सड़कों का निर्माण व रिसर्फेसिंग कार्य, कराया जा चुका है। यहां पर कई कार्य प्रगति पर है तथा कुछ नये कार्य प्रस्तावित भी है।