Site icon चेतना मंच

Greater Noida : ग्रेनो के 59 और फ्लैटों की खरीदारों के नाम हुई रजिस्ट्री

Greater Noida

59 more flats of Greno registered in the name of buyers

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री तेज हो गई है। 59 फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री हुई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओसएडी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि सॉलिटेयर इंफ्रा होम, स्टार सिटी रियल एस्टेट, गौड़ संस हाईटेक, कामरूप इंफ्राबिल्ड, इंडो ग्रीन प्रोजेक्ट, महालक्ष्मी बिल्डटेक, पिजन बिल्डहोम, न्यू-वे होम्स, पंचशील बिल्डटेक, एंथम इंफ्रा, एंटाइसमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और जिंदल प्रमोटर्स के 59 फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई है। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा है कि फ्लैट खरीदारों को उनका आशियाना दिलाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

IPL-2023 : PBKS और DC के बीच आज होगा मुकाबला

Greater Noida

जलापूर्ति बाधित होने पर तत्काल दुरुस्त करें : एसीईओ

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली व एसीईओ आनंद वर्धन ने जन सुनवाई की। इस दौरान सेक्टर ज्यू वन में पानी की लाइन टूटने और जलापूर्ति बाधित होने की शिकायत सामने आई, जिस पर एसीईओ ने जल विभाग को निर्देश दिया कि जलापूर्ति से जुड़ी टीम अलर्ट पर रहें। शहर में कहीं भी जलापूर्ति बाधित होने की शिकायत मिले, तो उसे तत्काल दूर करें। अगर इस कार्य में लापरवाही सामने आई तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व कांट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Greater Noida

Gorakhpur : नहीं रहे पूर्वांचल के नेता पंडित हरिशंकर तिवारी, मुक्तिधाम पर होगा अंतिम संस्कार

गंदगी दिखी तो खैर नहीं

जनसुनवाई में निवासियों ने ग्राम बिसरख में आबादी भूखंड का आवंटन, सेक्टर ओमीक्राॅन-1 में नालियों की सफाई आदि की समस्याएं भी सामने रखीं। एसीईओ ने संबंधित विभागों को इन समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसीईओ आनंद वर्धन ने जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि सभी रिहायशी सेक्टरों से नियमित तौर पर कूड़ा उठाया जाना चाहिए। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। इसके अलावा किसानों के 6% प्लॉट शीघ्र विकसित करने और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए। जन सुनवाई के दौरान एसीईओ ओएसडी हिमांशु वर्मा, जीएम आरके देव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version