<span style="color: #4c83f5;">Noida News : </span> हत्या व लूट में वांछित बदमाश मुठभेड़ में घायल

Image 4
The scumbag wanted in murder and robbery was injured in the encounter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:03 AM
bookmark
Noida News : नोएडा । हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे एक शातिर बदमाश को थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर लूट, हत्या के प्रयास व चोरी सहित करीब 11 मुकदमें विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश का साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

Noida News :

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि बीती रात थाना प्रभारी सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ वाजिदपुर टी प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक काली स्प्लेंडर बाइक पर आ गए 2 लोगों को पुलिसकर्मियों ने जांच के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार नहीं रुके और गंदे नाले से होते हुए डबल सर्विस रोड सेक्टर-168 की तरफ भाग निकले। पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा जबकि उसका साथी भाग निकला। घायल बदमाश को पुलिस ने तमंचे समय दबोच लिया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम बादल पुत्र अशोक निवासी गली नंबर-1 विजयनगर जनपद गाजियाबाद तथा अपने फरार साथी का नाम चिराग बताया। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बादल पर जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, चोरी, लूट आदि के करीब 11 मुकदमे पंजीकृत हैं। बादल हत्या के प्रयास में थाना बिसरख से भी वांछित चल रहा है। इसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पड़ताल की जा रही है और मुठभेड़ के दौरान फरार हुए चिराग को पकडऩे के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida Crime News : इलेक्ट्रिकल की दुकान में चोरी करने वाला दबोचा

Arrested 16350109433x2 1
Noida News: Manager behind bars who defrauded Samsung of crores
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:57 PM
bookmark
Greater Noida Crime News : ग्रेटर नोएडा । कुलेसरा गांव में इलेक्ट्रिकल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के एक आरोपी को थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से दुकान से चोरी किए गए दो गीजर व इलेक्ट्रिक मीटर बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गत दिनों कुलेसरा में दुकान चलाने वाले कृष्ण कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके दुकान से गीजर, मीटर व अन्य सामान चोरी हो गया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। जांच पड़ताल के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रेम पुत्र राजेंद्र निवासी मीरपुर अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से दुकान से चोरी किए गए दो गीजर, इलेक्ट्रिक मीटर बरामद हुए हैं। आरोपी ने चोरी की कई अन्य वारदातों को भी अंजाम देना स्वीकार किया है।
अगली खबर पढ़ें

<span style="color: #4c83f5;">Noida News : </span> 'मैं जीवन से हार गया हूं, मम्मी-पापा अपना ख्याल रखना

Execution by hanging 75ec7b52 47ee 11e8 8699 4e17514b3033
Noida News: Married woman committed suicide by hanging
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2022 05:41 PM
bookmark
Noida News : नोएडा । 'मैं जीवन से हार गया हूं, इस कारण आत्महत्या कर रहा हूं। मम्मी पापा आप अपना और परिवार का ध्यान रखना।' यह सुसाइड नोट लिखकर पीएचडी के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से मेरठ के रहने वाले (26 वर्षीय) नवीन पुत्र कृष्ण पाल सिंह ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय से बायोटेक्नोलॉजी से पीएचडी कर रहे थे। वह थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के नामोली गांव में बने एक हॉस्टल में रह रहे थे। नवीन ने गुरुवार देर रात अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली। शुक्रवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले लोगों ने नवीन को फांसी के फंदे पर लटका देख कर थाना नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।  

Noida News :

थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है । सुसाइड नोट में नवीन कुमार ने लिखा है कि वह जीवन से बहुत परेशान हैं और इसी कारण वह आत्महत्या कर रहा है। उसके आत्महत्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। सुसाइड नोट में उसने अपने मम्मी पापा से खुद का और परिवार का ख्याल रखने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने के साथ साथ इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवीन ने आत्महत्या क्यों की है।