<span style="color: #4c83f5;">Noida News : </span> हत्या व लूट में वांछित बदमाश मुठभेड़ में घायल

Noida News :
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि बीती रात थाना प्रभारी सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ वाजिदपुर टी प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक काली स्प्लेंडर बाइक पर आ गए 2 लोगों को पुलिसकर्मियों ने जांच के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार नहीं रुके और गंदे नाले से होते हुए डबल सर्विस रोड सेक्टर-168 की तरफ भाग निकले। पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा जबकि उसका साथी भाग निकला। घायल बदमाश को पुलिस ने तमंचे समय दबोच लिया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम बादल पुत्र अशोक निवासी गली नंबर-1 विजयनगर जनपद गाजियाबाद तथा अपने फरार साथी का नाम चिराग बताया। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बादल पर जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, चोरी, लूट आदि के करीब 11 मुकदमे पंजीकृत हैं। बादल हत्या के प्रयास में थाना बिसरख से भी वांछित चल रहा है। इसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पड़ताल की जा रही है और मुठभेड़ के दौरान फरार हुए चिराग को पकडऩे के लिए पुलिस दबिश दे रही है।अगली खबर पढ़ें
Noida News :
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि बीती रात थाना प्रभारी सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ वाजिदपुर टी प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक काली स्प्लेंडर बाइक पर आ गए 2 लोगों को पुलिसकर्मियों ने जांच के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार नहीं रुके और गंदे नाले से होते हुए डबल सर्विस रोड सेक्टर-168 की तरफ भाग निकले। पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा जबकि उसका साथी भाग निकला। घायल बदमाश को पुलिस ने तमंचे समय दबोच लिया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम बादल पुत्र अशोक निवासी गली नंबर-1 विजयनगर जनपद गाजियाबाद तथा अपने फरार साथी का नाम चिराग बताया। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बादल पर जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, चोरी, लूट आदि के करीब 11 मुकदमे पंजीकृत हैं। बादल हत्या के प्रयास में थाना बिसरख से भी वांछित चल रहा है। इसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पड़ताल की जा रही है और मुठभेड़ के दौरान फरार हुए चिराग को पकडऩे के लिए पुलिस दबिश दे रही है।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







