Greater Noida: दोनों होनहारो ने यूपीएससी में किया कमाल, गांव में जश्न का माहौल
Sonia Khanna
यूपीएससी का रिजल्ट आने के बाद गौतमबुध नगर के 2 गांवों में जश्न का माहौल है आखिर हो भी क्यों न यहां के दो होनहार छात्रों ने यूपीएससी में एक अच्छी रैंक लाकर अपने गांव और अपने इलाके का नाम रोशन किया है। अब ये दोनों आईएएस अधिकारी बनेंगे। ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र के आदित्य भाटी ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में 112 वीं रैंक और गांव सिरसा माधोपुर की हिमानी मीणा ने 323 वी रैंक हासिल की है इस खुशी के मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने हिमानी मीणा से वीडियो कॉल पर बात की और उन्हें गांव जल्द आने का निमंत्रण भी दिया।
दोनों होनहारो के चमकने से इनके घर वाले काफी खुश हैं।आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने वाले आदित्य इस समय आईएफएस अधिकारी हैं। और वह वर्तमान में मध्य प्रदेश के शहडोल में तैनात है। उनके पिता आजाद सिंह भाटी गांव के प्रवक्ता थे और उनकी मां शांति भाटी दिल्ली के कॉलेज में शिक्षिका थी अब ये दोनों सेवानिवृत्त हो चुके हैं आजाद सिंह भाटी ने बताया कि इससे पहले आदित्य ने 2019 की यूपीएससी परीक्षा पास की थी । तब उन्हें 577 वीं रैंक मिली थी । वहीं जेवर के गांव सिरसा माचीपुर के किसान इंद्रजीत सिंह मीणा उर्फ कुल्लू की पुत्री हिमानी मीणा ने जेवर के प्रज्ञान पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी उसके बाद हिमानी मीणा ने दिल्ली में रहकर स्नातक किया। जेएनयू से एम और एमफिल की डिग्री हासिल की हिमानी ने दूसरे प्रयास में सफलता अर्जित की है और इस खुशी के मौके पर ही हिमानी ने बताया कि वह रोजाना 16 घंटे पढ़ाई करती थी । और कोई कोचिंग नहीं ली है । साथ ही उन्होंने बताया की उनके बड़े भाई राजस्थान के जिला पाली में बैंक में कार्यरत हैं