Noida: नोएडा । एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ साइकोलॉजी एंड एलाइड सांइसेस (Amity Institute of Psychology and Allied Sciences)द्वारा प्रथम अंर्तराष्ट्रीय प्रसन्नता सम्मेलन का आयोजन(First International Happiness Conference organized) किया गया। इस अवसर पर कैलीफोर्निया के एकेडमी ऑफ माइंडफुलनेस स्टडीज के संस्थापक अध्यक्ष डा नील कॉरबिन(Dr. Neil Corbin, Founding President of the Academy of Mindfulness Studies), यूएसए के द लेवी सेंटर फॉर मांइड बॉडी मेडिसिन एंड हयुमन पोटेंशियल के संस्थापक डा रिक लेवी(Dr. Rick Levy, Founder of The Levy Center for Mind Body Medicine and Human Potential), राजस्थान के नून अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन के डा चेतन शारदा (Dr Chetan Sharda of Noon Hospital's Internal Medicine), ऋषीपथ इंटरनेशनल फाउंडेशन की डा प्रेमा एन मैसूर(Dr Prema N Mysore of Rishipath International Foundation), पोलेंड के स्ज़ेसिन विश्वविद्यालय के इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर डा उमा शंकर सिंह(Dr. Uma Shankar Singh, Professor, Institute of Management, University of Szczecin), सिक्कीम के नामग्या इंस्टीटयूट ऑफ तिब्बेतोलॉजी के रिसर्च एस्सीटेंट टेंजिंग लॉंगसेल (Tanging Longsel, Research Assistant, Namgya Institute of Tibetology)और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ साइकोलॉजी एंड एलाइड सांइसेस की निदेशक डा रंजना भाटिया(Dr. Ranjana Bhatia, Director, Amity Institute of Psychology and Allied Sciences) ने सम्मेलन का शुभारंभ किया।
कैलीफोर्निया के एकेडमी ऑफ माइंडफुलनेस स्टडीज के संस्थापक अध्यक्ष डा नील कॉरबिन ने कहा कि हमारी मुस्कुराहट ही हमारी प्रसन्नता का प्रथम लक्षण है। जीवन को वर्तमान में जीये और मस्तिष्क को खुला रखें। अलग अलग लोगो के लिए खुशी के अलग अलग मायने होते है। जहां कुछ लोगों को भौतिक चीजों के माध्यम से खुशी मिलती है तो कुछ अन्य लोग पूर्ण कैरियर या संबंध चाहते है। जब हम कुछ ऐसा कार्य करते है जिसमें आनंद नही आता तो हम तनावग्रस्त और मानसिक रूप से बोझिल महसूस करते है। जीवन में सदैव सकारात्मक रवैया रखे और उददेश्य पूर्ण जीवन बनाये, जिस कार्य को करें उसमें आनंद का अनुभव करें।
यूएसए के द लेवी सेंटर फॉर मांइड बॉडी मेडिसिन एंड हयुमन पोटेंशियल के संस्थापक डा रिक लेवी ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे महत्वपूर्ण है कि हम बड़े सपने देखें और राजा की तरह जीवन जीये। जीवन के हर पल का आनंद ले और आने वाली चुनौतियों एवं असफलताओं को स्वीकार करे क्योकि वे हर किसी के जीवन का हिस्सा है। ध्यान, तनाव को दूर करने का सबसे बेहतरीन तरीका है यह हमारी चेतना के गहरे स्तर से निपटने में मदद करता है। डा लेवी ने कहा कि मन की तीन अवस्थाओं अवचेतन मन, चेतन मन और सुपर चेतन मन के बारे में बताया और कहा कि सुपर चेतन मन हमारे मन का अध्यात्मिक स्तर है और ध्यान करते समय अधिक सक्रिय हो जाता है और फील गुड हार्मोन जारी करता है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
29 Nov 2025 03:54 PM
Noida: नोएडा । एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ साइकोलॉजी एंड एलाइड सांइसेस (Amity Institute of Psychology and Allied Sciences)द्वारा प्रथम अंर्तराष्ट्रीय प्रसन्नता सम्मेलन का आयोजन(First International Happiness Conference organized) किया गया। इस अवसर पर कैलीफोर्निया के एकेडमी ऑफ माइंडफुलनेस स्टडीज के संस्थापक अध्यक्ष डा नील कॉरबिन(Dr. Neil Corbin, Founding President of the Academy of Mindfulness Studies), यूएसए के द लेवी सेंटर फॉर मांइड बॉडी मेडिसिन एंड हयुमन पोटेंशियल के संस्थापक डा रिक लेवी(Dr. Rick Levy, Founder of The Levy Center for Mind Body Medicine and Human Potential), राजस्थान के नून अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन के डा चेतन शारदा (Dr Chetan Sharda of Noon Hospital's Internal Medicine), ऋषीपथ इंटरनेशनल फाउंडेशन की डा प्रेमा एन मैसूर(Dr Prema N Mysore of Rishipath International Foundation), पोलेंड के स्ज़ेसिन विश्वविद्यालय के इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर डा उमा शंकर सिंह(Dr. Uma Shankar Singh, Professor, Institute of Management, University of Szczecin), सिक्कीम के नामग्या इंस्टीटयूट ऑफ तिब्बेतोलॉजी के रिसर्च एस्सीटेंट टेंजिंग लॉंगसेल (Tanging Longsel, Research Assistant, Namgya Institute of Tibetology)और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ साइकोलॉजी एंड एलाइड सांइसेस की निदेशक डा रंजना भाटिया(Dr. Ranjana Bhatia, Director, Amity Institute of Psychology and Allied Sciences) ने सम्मेलन का शुभारंभ किया।
कैलीफोर्निया के एकेडमी ऑफ माइंडफुलनेस स्टडीज के संस्थापक अध्यक्ष डा नील कॉरबिन ने कहा कि हमारी मुस्कुराहट ही हमारी प्रसन्नता का प्रथम लक्षण है। जीवन को वर्तमान में जीये और मस्तिष्क को खुला रखें। अलग अलग लोगो के लिए खुशी के अलग अलग मायने होते है। जहां कुछ लोगों को भौतिक चीजों के माध्यम से खुशी मिलती है तो कुछ अन्य लोग पूर्ण कैरियर या संबंध चाहते है। जब हम कुछ ऐसा कार्य करते है जिसमें आनंद नही आता तो हम तनावग्रस्त और मानसिक रूप से बोझिल महसूस करते है। जीवन में सदैव सकारात्मक रवैया रखे और उददेश्य पूर्ण जीवन बनाये, जिस कार्य को करें उसमें आनंद का अनुभव करें।
यूएसए के द लेवी सेंटर फॉर मांइड बॉडी मेडिसिन एंड हयुमन पोटेंशियल के संस्थापक डा रिक लेवी ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे महत्वपूर्ण है कि हम बड़े सपने देखें और राजा की तरह जीवन जीये। जीवन के हर पल का आनंद ले और आने वाली चुनौतियों एवं असफलताओं को स्वीकार करे क्योकि वे हर किसी के जीवन का हिस्सा है। ध्यान, तनाव को दूर करने का सबसे बेहतरीन तरीका है यह हमारी चेतना के गहरे स्तर से निपटने में मदद करता है। डा लेवी ने कहा कि मन की तीन अवस्थाओं अवचेतन मन, चेतन मन और सुपर चेतन मन के बारे में बताया और कहा कि सुपर चेतन मन हमारे मन का अध्यात्मिक स्तर है और ध्यान करते समय अधिक सक्रिय हो जाता है और फील गुड हार्मोन जारी करता है।
Noida News : भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव से प्रेरणा लें युवा: रणविजय सिंह
भारत
चेतना मंच
24 Mar 2022 05:34 PM
Noida: नोएडा । ग्राम निठारी स्थित बी एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में युवा क्रांति सेना के संस्थापक अविनाश सिंह और स्कूल के संस्थापक राजेश अंबावता के नेतृत्व में शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीद दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल प्रांगण में भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि एडीसीपी रणविजय सिंह, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन वा चेयरमैन नवनीत गुप्ता और विभा चुघ के द्वारा किया गया।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा की भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत मां के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर कर गए। विचार और व्यक्तित्व आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर अर्जुन प्रजापति, संदीप अवाना, साहिल शर्मा, प्रीतम राठौड़, आरती सिंह, राजीव आदि मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
24 Mar 2022 05:34 PM
Noida: नोएडा । ग्राम निठारी स्थित बी एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में युवा क्रांति सेना के संस्थापक अविनाश सिंह और स्कूल के संस्थापक राजेश अंबावता के नेतृत्व में शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीद दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल प्रांगण में भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि एडीसीपी रणविजय सिंह, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन वा चेयरमैन नवनीत गुप्ता और विभा चुघ के द्वारा किया गया।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा की भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत मां के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर कर गए। विचार और व्यक्तित्व आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर अर्जुन प्रजापति, संदीप अवाना, साहिल शर्मा, प्रीतम राठौड़, आरती सिंह, राजीव आदि मौजूद थे।
Noida News : बार एसोसिएशन (एडवोकेट्स एंड डीड राइटर्स) की नई कार्यकारिणी गठित
भारत
चेतना मंच
24 Mar 2022 05:31 PM
Noida : नोएडा । बार एसोसिएशन (एडवोकेट्स एंड डीड राइटर्स) (Advocates and Deed Writers)की नयी कार्यकारिणी गठित हो गयी है। जिसमें सी.एस. सागर को अध्यक्ष तथा एल.सी. शर्मा को महासचिव चुना गया है। एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष श्यामबीर सिंह बैसोया ने बताया कि सेक्टर-33 उपनिबंधक कार्यालय परिसर में एसोसिएशन की एक आम सभा की गई। जिसमें सभी सदस्यों की आमराय से पदाधिकारी मनोनीत किए गए।
नई कमेटी में अवनीश गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओंकार नागर, संजीव कुमार को उपाध्यक्ष, बिजेन्द्र सिंह को कोषाध्यक्ष, अनिल चौधरी को संयुक्त सचिव बनाया गया है।वहीं श्रीमती सरोज अवाना, सरदार सिंह, सुभाष शर्मा, बी.एन. तिवारी तथा अभिषेक यादव को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है।
भारत
चेतना मंच
24 Mar 2022 05:31 PM
Noida : नोएडा । बार एसोसिएशन (एडवोकेट्स एंड डीड राइटर्स) (Advocates and Deed Writers)की नयी कार्यकारिणी गठित हो गयी है। जिसमें सी.एस. सागर को अध्यक्ष तथा एल.सी. शर्मा को महासचिव चुना गया है। एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष श्यामबीर सिंह बैसोया ने बताया कि सेक्टर-33 उपनिबंधक कार्यालय परिसर में एसोसिएशन की एक आम सभा की गई। जिसमें सभी सदस्यों की आमराय से पदाधिकारी मनोनीत किए गए।
नई कमेटी में अवनीश गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओंकार नागर, संजीव कुमार को उपाध्यक्ष, बिजेन्द्र सिंह को कोषाध्यक्ष, अनिल चौधरी को संयुक्त सचिव बनाया गया है।वहीं श्रीमती सरोज अवाना, सरदार सिंह, सुभाष शर्मा, बी.एन. तिवारी तथा अभिषेक यादव को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है।