Site icon चेतना मंच

Greater Noida : शिक्षा व्यवस्था सुधारने और बच्चों की सीखने की क्षमता बढ़ाने को लेकर सीडीओ ने शिक्षकों को दिए निर्देश

CDO gave instructions to teachers to improve the education system

CDO gave instructions to teachers to improve the education system

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । नोएडा व ग्रेटर नोएडा में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूलों में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने औचिक निरीक्षण किया। साथी बच्चों की सीखने की क्षमता के बारे में जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को कक्षाओं में अक्षर ज्ञान के साथ ही अन्य गतिविधियों के बारे भी चर्चा की है। साथ ही शैक्षिक गुणवक्ता को सुधारने के लिए शिक्षक व अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक स्कूल मलकपुर, प्राथमिक स्कूल बेगमाबाद, कम्पोजिट स्कूल लखनावली, प्राथमिक स्कूल सुत्याना, कम्पोजिट स्कूल कुलेसरा का निरीक्षण किया। साथ ही मलकपुर में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र को भी गए। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए शासन की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को कुछ स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें बच्चों से अक्षर ज्ञान के बारे में पूछताछ की। साथ ही कक्षा में जाकर कुछ शब्दों के बारे में उनसे पूछा। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का विकास हो सके सभी स्कूलों के शिक्षक और अधिकारियों को शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version