Sunday, 1 December 2024

Greater Noida: पुलिस आयुक्त ने कांवड़ मार्गों व शिविरों (Kanwar routes and camps) का किया निरीक्षण

पुलिस आयुक्त ने कांवड़ मार्गों व शिविरों का किया निरीक्षण Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक…

Greater Noida:  पुलिस आयुक्त ने कांवड़ मार्गों व शिविरों (Kanwar routes and camps) का किया निरीक्षण

पुलिस आयुक्त ने कांवड़ मार्गों व शिविरों का किया निरीक्षण

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह  (Alok Singh) ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार (Louv Kumar) के साथ थाना रबुपरा  (Rabupra) क्षेत्र के अंतर्गत शिव मंदिर  (Shiva Temple) का निरीक्षण करते हुये कावड़ मार्ग  (Kavad Marg) का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने क्षेत्र के शिव मंदिर के आसपास भ्रमण करते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कावड़ (Kavad) हेतु तय किए गए मार्ग को दुरुस्त रखने, पूरे मार्ग में हर समय रोशनी की व्यवस्था रहने, यातायात नियंत्रण में रखने व पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कावड़ (Kavad) यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए शिविर (Camp) के स्थान तय करने, साफ-सफाई का प्रबंध रखने व सहायता हेतु कंट्रोल रूम (Control Room) बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कावड (Kavad)  ले जाने वाले श्रद्धालुओं को तिरंगे के साथ चलने की अपील (Appeal) भी की।

उन्होंने कहा कि यदि कोई भी अराजकतत्व किसी भी प्रकार से यात्रा में परेशानी उत्पन्न करता है तो उस पर तत्काल कठोर कार्यवाही की जाये। निर्धारित रूट पर सभी थाना प्रभारियों को लगातार भ्रमणशील रहने व ड्रोन कैमरों के माध्यम से कांवड़ रूट की निगरानी करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इसके अलावा बड़े वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने लिए ड्रॉप डाउन बेरियर लगाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह  (Alok Singh) के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार (Louv Kumar), डीसीपी ग्रेटर नोएडा मीनाक्षी कात्यायन (Meenakshi Katyayan), एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय (Vishal Pandey) व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post