Site icon चेतना मंच

Greater Noida Farmers Protest : किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

दादरी। एनटीपीसी(NTPC) से प्रभावित 23 गांव के किसानों का धरना (Farmers Protest)लगातार जारी भारतीय किसान यूनियन अंबावता वह किसान उत्थान सेवा समिति (Kisan Utthan Sewa Samiti) के बैनर तले 60वे दिन जारी रहा। पंचायत की अध्यक्षता रिचपाल भाटी बढ़पुरा ने,की संचालन मनिंदर बीडीसी,श्योराजपुर ने किया। जिसमें बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास ने बताया कि आज जो हमारे धरने में लगातार बुजुर्ग प्रतिदिन अनिश्चितकालीन रात को धरने में बैठे हैं। जिसमें सभी किसानों का कहना है कि जब तक हमें समान मुआवजा रोजगार नहीं मिल जाता जब तक हमारा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। जिसमें एनटीपीसी ने लिखित में आश्वासन दिया है कि आपकी मांगों को लेकर एनटीपीसी के उच्चतर,अधिकारियों से वार्ता करा कर आपकी समस्या का हल कराया जाएगा। अब किसानों को और महिला शक्तियों को 15 जनवरी का,इंतजार है।

इस मौके पर ओमदत्त शर्मा एडवोकेट बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास,गोपाल शर्मा किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष परमाल भाटी, श्योराजपुर, नरेंद्र नागर नरौली, धूम सिंह, देव कुमार, सुरेश प्रधान तहसील संयोजक, सुरेंद्र शंकर सिंह धर्मवीर अनूप राघव किसान उत्थान सेवा समिति के प्रबंधक अजब सिंह भाटी बढ़पुरा,सुरेंद्र भाटी बढ़पुरा रिछपालभाटी मनिंदर बीडीसी, राकेश कुमार नरौली टीकम मंगी सिंह, रामपाल  पवन  अजीत देवेंद्र खारी महिपाल खारी सतीश रविंद्र तोमर अजीत निरंजन पंकज खारी,परमाल विक्रम राज सिंह बलवीर, महावीर नागेश पंकज राजकुमार  शिवकुमार आदि मौजूद थे।

Exit mobile version