Noida News : होशियारपुर पहुंची प्राधिकरण की टीम

IMG 20221117 WA0063
Authority team reached Hoshiarpur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Nov 2022 04:56 PM
bookmark
Noida News : नोएडा । 'नोएडा आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के निर्देश पर अधिकारियों ने होशियारपुर गांव का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से संवाद किया। प्राधिकरण की टीम का नेतृत्व किया प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक (जल एवं सीवर) आरपी सिंह ने। इस दौरान ग्रामीणों ने प्राधिकरण के अफसरों के समक्ष कुल 29 मांगे रखी। जिसमें सिविल विभाग की- 8,  जल एवं सीवर-7,  विद्युत -यांत्रिकी की-5, जन स्वास्थ विभाग की - 5, भू-लेख विभाग की-1, नोएडा ट्रैफिक सेल की-1, उद्यान विभाग की-1 तथा नियोजन विभाग से संबंधित- 1 शिकायत की।

Noida News :

प्राधिकरण अफसरों का नेतृत्व कर रहे उप महाप्रबंधक आर.पी. सिंह ने विभागीय अफसरों को 5 दिनों में सभी अनुरक्षण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए तथा 1 सप्ताह में उनसे आख्या प्रस्तुत करने को कहा। होशियापुर गांव के निवासी तथा आतंक निरोधक मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरवीर सिंह यादव ने प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष गांव से संबंधित अनेक समस्याएं रखी तथा उनसे इसके निस्तारण की मांग की। इस अवसर पर नब्बू दरोगा जी, उदयपाल मास्टर, तेजवीर यादव, सेाविंदर, विजेंद्र यादव, नरेश यादव, दीपक, सुदर्शन, सिंबू यादव, रवि यादव, अशोक आदि कई ग्रामीण तथा प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida Crime News : बदमाश से मुठभेड़, पैर में मारी गोली

Photo 1 1
Encounter with the crook, shot in the leg
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Nov 2022 04:49 PM
bookmark
Noida  Crime News : नोएडा। थाना फेस 3 पुलिस ने एक शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए बदमाश ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।  थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि बीती रात्रि पुलिस पृथला पुश्ता रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

Noida  Crime News :

इस दौरान एक अपाचे बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर उसे घेर लिया। खुद को घिरा देखकर उसने पुलिस पर गोली चला दी, जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से तमंचा, कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम योगेश पुत्र वीरपाल निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर बताया। पकड़ा गया योगेश गत 3 अप्रैल को पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था। इस मुठभेड़ में उसके साथी आबिद पुत्र शकील तथा मुनेश पुत्र विक्की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए थे। पकड़े गए योगेश पर एनसीआर क्षेत्र में लगभग 16 मुकदमें पंजीकृत हैं। आरोपी घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : रामाज्ञा फाउंडेशन के बच्चों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

WhatsApp Image 2022 11 18 at 10.51.41 AM 1
Children of Ramagya Foundation made aware of traffic rules
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Nov 2022 04:44 PM
bookmark
Noida News : नोएडा ।  सेक्टर-50 में रामाज्ञा फाउंडेशन के द्वारा यातायात जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार यादव, रामाज्ञा स्कूल के निदेशक श्रीमती रजनी गुप्ता तथा एडमिन निदेशक श्री आर के केशरी ने अपने विचार रखे।

Noida News :

ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने कहा कि यातायात का पालन करते समय देखा जाए तो ज्यादा तर लोग नशे में ड्राइविंग या तेज ड्राइविंग  के कारण रोड पर दुर्घटना ग्रस्त खुद होते है और दूसरों की जान की भी परवाह नहीं करते हैं। आईएसआई सर्टिफाइड हेलमेट लगाना चाहिए। पुलिस से बचने व जुर्माने से बचने के लिए सस्ता हेलमेट ना लगाएं। साथ ही कार्यक्रम में भाग ले रहे रामाज्ञा फाउंडेशन के बच्चों को शपथ दिलाया गया की ट्रैफिक नियम का पालन करे और घर जाकर अपने माता- पिता और परिवार के सभी सदस्यों को इसके बारे में बताएं और ट्रैफिक रूल पालन करने के लिए उन्हें प्रेरित भी करें। इस अवसर पर रामाज्ञा फाउंडेशन के सदस्य मनीष झा, नीरू कपूर, दीपा चौधरी, काजल चौहान, दीपांशु बाठला, मोहिता कश्यप आदि मौजूद रहे।