Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : ‘आप’ करेगी भ्रष्टाचार के कूड़े का सफाया

Greater Noida News

'AAP' will wipe out the garbage of corruption

Dankaur : दनकौर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ’ यात्रा की शुरुआत दनकौर कस्बे के द्रोणाचार्य मंदिर परिसर से की यात्रा कस्बे की प्रमुख गलियों एवं मुख्य बाजार में होते हुये बिहारी लाल चौक पर समाप्त हुई।

Greater Noida News :

यात्रा का नेतृत्व जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने किया यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नगर प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष उदय वीर मलिक एवं जिला महासचिव राकेश अवाना उपस्थित रहे ।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने कहा दनकौर कस्बे के प्रमुख रास्तों पर पड़ी गंदगी और नगरपालिका के बगल में बन रहा कूड़े का पहाड़ दनकौर नगर पंचायत में फैले भ्रष्टाचार की देन है। इस गंदगी से कस्बे में मच्छर पैदा हो रहे हैं जिससे लोग डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं नगर पंचायत के आगामी चुनाव में यहाँ के लोग आम आदमी पार्टी को मौका देंगे और आम आदमी पार्टी कस्बे की टूटी फूटी गलियों व नालियों को पक्का बनाने व स्वच्छ पानी देने का काम करेगी।

Greater Noida News :

इस दौरान ओमकार भाटी रईस ठाकुर बाबू भाई नरेश प्रजापति जिला अध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ,विवेक शर्मा दादरी विधानसभा अध्यक्ष,जीतू गुर्जर जिला कार्यकारिणी सदस्य अजीत पांडेय ग्रेटर नोएडा नगर अध्यक्ष,विक्की भाटी सोनू नागर,डॉ मेराजुद्दीन सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version