Tuesday, 19 March 2024

Greater Noida News : जमीनी हकीकत जानने को सड़क पर उतरीं CEO रितु माहेश्वरी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट का हाल जानने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी बृहस्पतिवार को सड़कों…

Greater Noida News : जमीनी हकीकत जानने को सड़क पर उतरीं CEO रितु माहेश्वरी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट का हाल जानने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी बृहस्पतिवार को सड़कों पर घूमीं। वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट के व्यस्ततम चौराहे चार मूर्ति चौक पर अंडरपास व स्काईवॉक की डिजाइन तैयार कराकर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रेनो वेस्ट के निवासियों की सुविधा के लिए यहां प्राधिकरण के नए दफ्तर का कार्य जल्द पूरा कराने के भी निर्देश दिए।

Hajj Yatra : इस साल हज कोटा 1.75 लाख हजयात्रियों का होगा: स्मृति ईरानी

Greater Noida News

सीईओ रितु माहेश्वरी के दौरे की शुरुआत सुबह चार मूर्ति चौक से हुई। उनके निरीक्षण के दौरान एसीईओ प्रेरणा शर्मा और एसीईओ अमनदीप डुली समेत सिविल, उद्यान, जल-सीवर व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का पूरा अमला शामिल रहा। सीईओ ने चार मूर्ति गोलचक्कर पर प्रस्तावित अंडरपास के बारे में जानकारी ली। तीन माह में इसकी डिजाइन फाइनल कर टेंडर निकालने और काम शुरू कराने के निर्देश दिए। यह अंडरपास 60 मीटर के पैरलल बनेगा। गाजियाबाद की तरफ से आने वाले वाहन इस अंडरपास से गुजरेंगे। इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों निवासियों को बड़ी राहत मिल जाएगी।

Ayodhya Breaking : रामजन्म भूमि को विस्फोट कर उड़ाने की धमकी से हड़कंप

Greater Noida News

इस अंडरपास को बनाने में करीब 60 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। काम शुरू होने के बाद पूरा होने में लगभग दो साल लगेंगे। सीईओ ने इसी चौराहे पर बेतरतीब खड़े ऑटो को ट्रैफिक पुलिस की मदद से व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। इसके बाद रितु माहेश्वरी टेकजोन फोर में बन रहे प्राधिकरण के नए दफ्तर का जायजा लेने पहुंची। ऑफिस बिल्डिंग व आसपास के एरिया को विकसित करने में देरी पर नाराजगी जताई। इसका निर्माण कार्य तीन माह में पूरा कराने को कहा है। इस दफ्तर को बनाने में करीब सवा दो करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। सीईओ ने 60 मीटर रोड पर स्थित डी पार्क को भी देखा। इस पार्क में अब तक हुए कार्यों पर संतोष जताते हुए इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

 देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post