Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : ‘जय हो’ ने किया चेयरमैन गीता पंडित व नवनिर्वाचित सभासदों का अभिनंदन

Greater Noida News

'Jai Ho' felicitated Chairman Geeta Pandit and newly elected councilors

दादरी। ‘जय हो’ सामाजिक संस्था ने रविवार को नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें दादरी नगर पालिका परिषद से तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली चेयरमैन गीता पंडित एवं सभी नवनिर्वाचित सभासदों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शहर के सैकड़ो प्रबुद्धजन एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने नगरपालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शहर के विकास की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व डीजीसी देवीशरण शर्मा एडवोकेट ने की।

Greater Noida News

Noida News : ‘दावानल’ बनी डंपिंग ग्राउन्ड की आग, 71 घंटे बाद भी काबू नहीं

पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई जिम्मेदारी

चेयरमैन गीता पंडित ने कहा कि शहर ने मुझे अपना भरपूर प्यार व दुलार देने का काम किया है। यही वजह है कि तमाम विपरीत परिस्थितयों के बावजूद भारी मतों से विजय मिली है। इसका धन्यवाद व्यक्त करने के लिए मेरे शब्दकोश के तमाम अल्फाज बहुत छोटे हैं। मैंने पूर्व में भी सभी सभासदों को साथ लेकर पालिका परिषद के बोर्ड को अच्छे से चलाने का काम किया है। लेकिन, इस बार लोगों से मिले प्यार व सहयोग के बाद मेरी जिम्मेवारी और अधिक बढ़ गई है। मुझे इस बात का अहसास है। मैं अपने सभी सभासदों को साथ लेकर पहले से भी और अधिक जोश के साथ शहर के विकास का काम करूंगी।

चुनावी कड़वाहट भुलाकर विकास को तवज्जो देने का अनुरोध

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व डीजीसी देवीशरण शर्मा ने कहा कि ‘जय हो’ सामाजिक संस्था ने यह सुंदर आयोजन कर शहर के आमजन की भावनाओं को अपनी चेयरमैन गीता पंडित व सभी नवनिर्वाचित सभासदों तक पहुंचाने का काम किया है। इसका नगर पालिका के पूरे बोर्ड को सम्मान करना चाहिए। चुनाव के दौर की तमाम बातों को भुलाकर केवल और केवल शहर के विकास को तवज्जो प्रदान देनी चाहिए। कार्यक्रम में पहुंचे शहर के तमाम प्रबुद्धजनों ने ‘जय हो’ संस्था को सुंदर आयोजन के लिए बधाइयां दीं।

कमाल की खबर : पढ़कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके भी, एक घर में घुसा बाघ, किन्तु नहीं कर पाया कुछ भी

Greater Noida News

इन लोगों ने बढ़ाई समारोह की शोभा

इस अवसर पर ‘जय हो’ संस्था के संरक्षक मनोज गोयल, कपिल चौधरी, अध्यक्ष संदीप भाटी, संयोजक कपिल शर्मा, परमानंद कौशिक, उमेश भाटी एडवोकेट, दिनेश भाटी एडवोकेट, विशाल नागर एडवोकेट, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, याकूब मलिक, हारून सैफी, जावेद मलिक, पवन बंसल, टीकाराम शर्मा, उमेश शर्मा, अभिषेक मैत्रेय, संदीप शर्मा, पीयूष गर्ग, रामनिवास विधूड़ी, सरजीत कुमार, सुमित कुमार, मोहित विकल आदि मौजूद रहे।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version