Noida News : कार में बैठकर ऑनलाइन चला रहे थे जालसाजी की कंपनी

Noida News
G7 News : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिले पीएम मोदी
थाना सेक्टर-113 पुलिस ने हिमालयन कॉफी हाउस द्वितीय तल सेक्टर-77 से अखिल शर्मा उर्फ वैंकेट पुत्र स्व0 प्रकाश शर्मा व अमन संदल पुत्र विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। यह दोनों एजीआईपी हैसल कंपनी और बुक स्टे डॉट कॉम नाम से एक वेबसाइट बनाई थी जिसमें यह टूर एजेंट और कॉरपोरेट टूर लेने वाले लोगों से संपर्क कर सस्ती दरों पर टूर पैकेज व होटल में रूकने, खाने व ट्रांसपोर्ट सर्विस दिलाने के नाम पर एडवांस ले लेते थे। जब कोई कॉरपोरेट सेक्टर से ज्यादा लोगों की बुकिंग आती थी तो यह गैंग 5 से 10 लाख की एडवांस बुकिंग ले लेता था।Noida News
Bulandshahar : दो हज़ार के नोटों के बंद होने से भ्रष्टाचारियों के घर में आग लग गई है:: केशव प्रसाद मौर्य
वहीं एजेंट व कस्टमर को होटल का नाम दे देते थे। इसके एवज में 10 से 20 हजार रू0 भेज दिए जाते थे। जब कस्टमर होटल पर पहुंचता था तब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलता था। इन दोनों ने गुजरात, मुंबई आदि के लोगों को गोवा व हिमाचल में पैकेज देने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। यह दोनों अपनी कार में बैठकर घूमते-फिरते हुए जालसाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे जिससे इनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाती थी। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।अगली खबर पढ़ें
Noida News
G7 News : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिले पीएम मोदी
थाना सेक्टर-113 पुलिस ने हिमालयन कॉफी हाउस द्वितीय तल सेक्टर-77 से अखिल शर्मा उर्फ वैंकेट पुत्र स्व0 प्रकाश शर्मा व अमन संदल पुत्र विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। यह दोनों एजीआईपी हैसल कंपनी और बुक स्टे डॉट कॉम नाम से एक वेबसाइट बनाई थी जिसमें यह टूर एजेंट और कॉरपोरेट टूर लेने वाले लोगों से संपर्क कर सस्ती दरों पर टूर पैकेज व होटल में रूकने, खाने व ट्रांसपोर्ट सर्विस दिलाने के नाम पर एडवांस ले लेते थे। जब कोई कॉरपोरेट सेक्टर से ज्यादा लोगों की बुकिंग आती थी तो यह गैंग 5 से 10 लाख की एडवांस बुकिंग ले लेता था।Noida News
Bulandshahar : दो हज़ार के नोटों के बंद होने से भ्रष्टाचारियों के घर में आग लग गई है:: केशव प्रसाद मौर्य
वहीं एजेंट व कस्टमर को होटल का नाम दे देते थे। इसके एवज में 10 से 20 हजार रू0 भेज दिए जाते थे। जब कस्टमर होटल पर पहुंचता था तब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलता था। इन दोनों ने गुजरात, मुंबई आदि के लोगों को गोवा व हिमाचल में पैकेज देने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। यह दोनों अपनी कार में बैठकर घूमते-फिरते हुए जालसाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे जिससे इनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाती थी। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







