Noida News : कार में बैठकर ऑनलाइन चला रहे थे जालसाजी की कंपनी

25 14
Fraud company was running online while sitting in the car
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:52 PM
bookmark
नोएडा। सस्ती दरों पर टूर पैकेज, होटल दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के दो अभियुक्तों को थाना सेक्टर-113 पुलिस व साइबर हेल्प लाइन सेक्टर-108 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन लैपटॉप, 5 मोबाइल, एक हुंडई आई-10 कार बरामद हुई है।

Noida News

G7 News : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिले पीएम मोदी

थाना सेक्टर-113 पुलिस ने हिमालयन कॉफी हाउस द्वितीय तल सेक्टर-77 से अखिल शर्मा उर्फ वैंकेट पुत्र स्व0 प्रकाश शर्मा व अमन संदल पुत्र विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। यह दोनों एजीआईपी हैसल कंपनी और बुक स्टे डॉट कॉम नाम से एक वेबसाइट बनाई थी जिसमें यह टूर एजेंट और कॉरपोरेट टूर लेने वाले लोगों से संपर्क कर सस्ती दरों पर टूर पैकेज व होटल में रूकने, खाने व ट्रांसपोर्ट सर्विस दिलाने के नाम पर एडवांस ले लेते थे। जब कोई कॉरपोरेट सेक्टर से ज्यादा लोगों की बुकिंग आती थी तो यह गैंग 5 से 10 लाख की एडवांस बुकिंग ले लेता था।

Noida News

Bulandshahar : दो हज़ार के नोटों के बंद होने से भ्रष्टाचारियों के घर में आग लग गई है:: केशव प्रसाद मौर्य

वहीं एजेंट व कस्टमर को होटल का नाम दे देते थे। इसके एवज में 10 से 20 हजार रू0 भेज दिए जाते थे। जब कस्टमर होटल पर पहुंचता था तब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलता था। इन दोनों ने गुजरात, मुंबई आदि के लोगों को गोवा व हिमाचल में पैकेज देने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। यह दोनों अपनी कार में बैठकर घूमते-फिरते हुए जालसाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे जिससे इनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाती थी। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : नशा गैंग की लीडर मामी की संपत्ति कुर्क

WhatsApp Image 2023 05 20 at 5.28.09 PM
Noida News: Drug gang leader Mami's property attached
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:21 AM
bookmark
Noida News : झुग्गी-झोपड़ी में रहकर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली गैंग लीडर की संपत्ति गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने कुर्क कर ली है।

Noida News :

पुलिस कमिश्नरेट लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध हेमा उर्फ मामी पत्नी संजय कुमार निवासी झुग्गी नं0-4 जेजे कालोनी सेक्टर-18 के विरूद्ध पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी कर खरीदी गई एक स्विफ्ट कार तथा 3 होंडा एक्टिवा स्कूटर (कुल कीमत)  8,60,000 कुर्क की है। पुलिस के मुताबिक मामी झुग्गी-झोपडिय़ों में गैंग बनाकर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही है।

Noida News : अटटा मार्केट से चोरी बाइक के साथ हिस्ट्रीशीटर शिकंजे में आया

 
अगली खबर पढ़ें

Noida News : अटटा मार्केट से चोरी बाइक के साथ हिस्ट्रीशीटर शिकंजे में आया

WhatsApp Image 2023 05 20 at 4.56.02 PM e1684583412867
Noida News: Historysheeter caught with stolen bike from Atta market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:02 AM
bookmark
Noida News :  अटटा मार्केट से बाइक चुराकर उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकार घूम रहे एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है।

Noida News :

थाना फेस-3 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को चोरी की बाइक व अवैध चाकू के साथ पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-71 अंडर पास के पास मेट्रो लाइन के नीचे चार मूर्ति की तरफ जाने वाले रास्ते पर हिस्ट्रीशीटर लक्ष्मण उर्फ भापी पुत्र विश्ना नि0 ग्राम बसई थाना फेस-3 आ रहा है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसको पकड़ लिया। उसके पास से चोरी की स्पलेंडर प्लस बाइक मिली जिस पर उसने फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी। गिरफ्तार लक्ष्मण पर थाना फेस-3 में 10 एफआईआर दर्ज है।

National News : सरकार ने अध्यादेश लागू कर जता दिया है कि अंतिम फैसला उसी का होगा : सिब्बल