Greater Noida News : गौतम बुद्ध नगर के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (Assistant District Election Officer) राकेश शर्मा का रविवार की सुबह निधन हो गया है. राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) रविवार की सुबह अपने आवास पर खाना खा रहे थे, उसी दौरान उनको दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा था और इसी वजह से उनका निधन हो गया, ऐसा सूत्रों से पता चला हैं. (Greater Noida News)
उनके निधन के बाद गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन (Gautam Budh Nagar District Administration) में दु:ख की लहर दौड़ पड़ी है. आपको बता दू, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा काफी समय से जिले में तैनात थे और उन्होंने काफी चुनाव (Election) करवाए हैं. (Greater Noida News)
>> यह भी पढ़े:- Kirori Singh Bainsla: गुर्जर आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राकेश शर्मा ने 2017 विधानसभा चुनाव (2017 Assembly elections), 2019 लोकसभा चुनाव (2019 Lok Sabha Elections) और फिर उसके बाद 2022 विधानसभा चुनाव (2022 Assembly elections) सफ़लता से संपन्न करवाया थे. इसके अलावा उनके कार्यकाल में ही जिला पंचायत चुनाव (Zilla Panchayat Election) हुआ है. (Greater Noida News)
>> यह भी पढ़े:- Raj Thackeray ने कहा, मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद करवाएं नहीं तो हम तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवाएंगे
आपको बता दू, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा मूल रूप से बुलंदशहर जनपद के रहने वाले थे और काफी समय से वे गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में रह रहे थे. राकेश शर्मा के 2 बेटे और 1 बेटी है. (Greater Noida News)
>> यह भी पढ़े:- Noida Breaking News: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग करने आए बाइकर्स को पुलिस ने चेतावनी देकर भेजा वापस