Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : स्पेशल बच्चो को कराया स्पेशल महसूस – बच्चों के साथ मिलकर मनाया विश्व दिव्यांग दिवस, बीएसए ने सम्मानित किया

Greater Noida News : Special children were made to feel special

Greater Noida News : Special children were made to feel special

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा में विभिन्न शिक्षण संस्थान में शनिवार को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। सरकारी स्कूलों में बच्चों के साथ मिलाकर पढ़ाई में बेहतर करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कंपोजिट स्कूल मोरना में समेकित शिक्षा के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के तौर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी शामिल हुई। कार्यक्रम में लगभग 220 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना एवं अन्य लोकगीत बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम ने मुख्य अतिथि अभिभावक, अध्यापक गण सबका मन मोह लिया।

बच्चों ने लंबी दौड़, कुर्सी दौड़ नींबू दौड़, रस्साकशी कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी दादरी अजहर आलम, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अरविंद कुमार पाठक, एआरपी, स्पेशल एजुकेटर दिव्यांग बच्चे तथा उनके अभिभावक उपस्थित रहेl उधर, शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस ने स्पेशल बच्चों के लिए निशुल्क मौखिक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। पहचान स्पेशल स्कूल, गामा 1 ग्रेटर नोएडा में किया। लगभग 60 स्पेशल बच्चों की जांच कराई और उन्हें दांतों को ब्रश करने की उपयुक्त तकनीकों और अभ्यासों के बारे में निर्देश और मार्गदर्शन दिया गया। जिससे वह आसानी से अपने दांतों को स्वस्थ स्वयं रख सके। बच्चों को निशुल्क डेंटल किट भी बांटी गई। डीन डॉ एम सिद्धार्थ ने कहा कि विश्व विकलांगता दिवस का आयोजन लोगों के अधिकारों एवं इस के प्रति जागरूक करने के लिए किया जाता है। इस मौके पर डॉ अलंकृता, डॉ फैजल नूर , डॉ साक्षी, डॉ रितिक, डॉ याशिका, डॉ युगांशी, डॉ जैनब, डॉ वंशिका सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version