Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : छात्रों की रचनात्मक प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के बी.एड प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा एक प्रदर्शनी लगार्ई जिसमें शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शित की गयी।  कार्यक्रम में डीन एकेडमिक्स, प्रो. एन.पी. मलकानिया, डीन स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस डॉ. नीति राणा, विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य डॉ. ए.पी. सिंह, विभागाध्यक्ष  जनसंचार डॉ. ओम प्रकाश, प्रो. वंदना पांडे, डॉ. आर.के.  श्रीवास्तव और डॉ. रूपाली, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से डॉ कविता सिंह, शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ वी के शनवाल, डॉ श्रुति कंवर, डॉ योगिता आर प्रजापति उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शनवाल एवं शिक्षक समन्वयक डॉ. पूजा गुप्ता के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा किया गया। छात्रों ने बैंकिंग प्रणाली पर काम करने वाले मॉडल, विपणन और पूरक और स्थानापन्न वस्तुओं, फ्लैश कार्ड और फ्लिपबुक पर चार्ट से लेकर तैयार की गई शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शित की। विद्यार्थियों ने कठपुतली के माध्यम से कहानी सुनाकर रोमांचक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभागाध्यक्ष डॉ. नीति राणा ने उनकी भागीदारी और प्रयासों की सराहना की।

Exit mobile version