Saturday, 20 April 2024

Greater Noida News : आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में चोरी के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा  ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी के विला में एक मीडिया कंपनी…

<span style=Greater Noida News : आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में चोरी के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित"/>

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा  ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी के विला में एक मीडिया कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) के यहां दिनदहाड़े हुई 1.4 करोड़ रुपए की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है।
बता दें कि लेजर वैली सोसाइटी में शशि भूषण राय परिवार के साथ रहते हैं। वह दिल्ली से प्रकाशित होने वाले एक समाचार पत्र की कंपनी में चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर (सीएफओ) हैं शुक्रवार को दिनदहाड़े उनके घर से चोर 40 लाख रुपए की नकदी और करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की ज्वेलरी  चोरी कर ले गए। बदमाशों के दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह घर में रखी तिजोरी को उठाकर अपने साथ ले गए।

Greater Noida News :

शशि भूषण राय ने पुलिस को बताया कि वह गत 12 नवंबर को अपने परिवार सहित मऊ स्थित अपने गांव गए थे, वहां उन्होंने अपना मकान बेचा था और उसके रुपए लेकर वह 21 नवंबर को लौट आए थे। शुक्रवार की सुबह वह ड्यूटी के लिए दिल्ली चले गए। इस दौरान घर में उनके एक रिश्तेदार मौजूद थे। शाम के समय वाशिंग मशीन ठीक करने आए मैकेनिक द्वारा घर का ताला टूटा होने की सूचना मिलने पर उन्हें घर में हुई चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने घर पहुंच कर थाना बिसरख पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि चोरों ने बेड और अलमारी सहित विला को पूरी तरह खंगाल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि घर के बाहर कैमरे लगे हुए हैं लेकिन चोर उसकी डीवीआर को साथ ले गए हैं। इस घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं इसके अलावा एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल के दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट गाड़ी के बारे में पता चला। नंबर के आधार पर जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि स्विफ्ट पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि जिस कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी उसकी सोसायटी के एंट्री गेट पर रजिस्टर में एंट्री नहीं है। उन्होंने आशंका जताई कि रैकी के बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया है। छानबीन के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबरों की भी जांच की जा रही है।

Related Post